Advertisement
बिहार : मां व मौसी ने जबरन कराया विवाह, नाबालिग ने शादी के बाद लगाया बाल विवाह का आरोप
पटना : शादी के 11वें दिन नाबालिग महिला हेल्पलाइन पहुंच गयी, जहां उसने मां और मौसी द्वारा जबरन बाल-विवाह कराये जाने की जानकारी दी. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को महिला हेल्पलाइन में देखने को मिला. जब बिहटा हॉल्ट की नाबालिग विवाहिता ससुराल से मायके आने के बाद महिला हेल्पलाइन शिकायत करने पहुंची. जबरन बाल-विवाह […]
पटना : शादी के 11वें दिन नाबालिग महिला हेल्पलाइन पहुंच गयी, जहां उसने मां और मौसी द्वारा जबरन बाल-विवाह कराये जाने की जानकारी दी. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को महिला हेल्पलाइन में देखने को मिला. जब बिहटा हॉल्ट की नाबालिग विवाहिता ससुराल से मायके आने के बाद महिला हेल्पलाइन शिकायत करने पहुंची. जबरन बाल-विवाह कराये जाने की सूचना देते ही महिला हेल्पलाइन ने उसे पूरी बात बताने को कहा.
उसने बताया कि वह बिहटा की रहने वाली है और उसकी उम्र 16 वर्ष है. मेरे पिता नहीं हैं. इस कारण मां और मौसी दोनों ने मिल कर बीते नौ मार्च को मेरा जबरन विवाह करवा दिया. ससुराल से वापस मायके में आने के बाद मैं अब वहां जाना नहीं चाहती हूं. वह अभी पढ़ना चाहती है. वह साथी के साथ पहुंची थी.
परिवारों से की जायेगी पूछताछ : इस पर महिला हेल्पलाइन की ओर से नाबालिग की शिकायत को दर्ज करते हुए उसके परिजनों को बुलाया गया. साथ ही नाबालिग की सुरक्षा को देखते हुए उसे अल्पावास भेज दिया गया. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि बच्ची अपनी उम्र 16 वर्ष बता रही है.
फुफेरी बहन से परेशान हो किशोरी पहुंची आयोग
वहीं, बिहार राज्य महिला आयोग में एक एेसा मामला पहुंचा, जहां, 16 वर्षीय किशोरी ने फुफेरी बहन से सुरक्षा की मांग की. कंकड़बाग निवासी ने महिला आयोग को पत्र लिख कर बताया कि वह अनाथ है. उसके माता-पिता दोनों नहीं हैं. एक दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी है.
उसके बाद से उसके पड़ोस में रहने वाली फुफेरी बहन, जो शुरू से ही हमारी संपत्ति पर नजर रखी हुई है. अब वह मुझ पर जबरन दबाव बना रही है, ताकि मैं अपने मकान को छोड़ कर चली जाऊं. मेरा एक छोटा भाई भी है. हमारी देखभाल के नाम पर बुआ हमारे घर रहा करती थी. अब वह हमें प्रताड़ित कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement