10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दारोगा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी, नहीं थम रहा अभ्यर्थियों का आक्रोश

पटना : दारोगा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को भी जेपी गोलंबर पर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि दारोगा अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही कई थानों […]

पटना : दारोगा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को भी जेपी गोलंबर पर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि दारोगा अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही कई थानों की पुलिस भी बुलायी गयी थी.
इधर इस दौरान शहर के कई मार्गों पर जाम लगा रहा. प्रदर्शन खत्म होने के बाद यातायात को सामान्य बनाने में पुलिस बल के पसीने छूट गये. प्रदर्शनकारियों ने फ्रेजर रोड की ओर बढ़ने का प्रयास किया. इसमें वे सफल नहीं हुए. प्रदर्शनकारी दारोगा परीक्षा को रद्द करने, केस को खत्म करने व लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन गया : दारोगा अभ्यर्थी भिखना पहाड़ी से पैदल मार्च करते हुए जैसे ही जेपी गोलंबर पर पहुंचे और आगे बढ़ने का प्रयास किया, तो उन्हें रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई.
इसी बीच रिक्शा पर सवार हाेकर सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थक भी पहुंच गये. इसके बाद जेपी गोलंबर से रामगुलाम चौक तक के दोनों फ्लैंक प्रदर्शनकारियों से भर गये और रास्ते बंद हो गये. प्रदर्शनकारी भी दारोगा परीक्षा को रद्द करने व उन पर हुई प्राथमिकी वापस लेने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए सड़क पर ही बैठ गये.
मौके पर एसडीओ भावेश मिश्रा, गांधी मैदान, कदम कुआं, कोतवाली सहित कई थानों की पुलिस थी. अप्रिय स्थिति से निबटने को पुलिस पूरी तरह तैयार थी. इधर प्रदर्शन के दौरान एसडीओ भावेश मिश्रा ने मध्यस्थता की और सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को सरकारी गाड़ी से मिलने के लिए राजभवन भेजा गया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे.
सांसद पप्पू यादव भी आये समर्थन में, जेपी गोलंबर से रामगुलाम चौक तक प्रदर्शनकारियों से भरा पड़ा था
प्रदर्शन के कारण लिंक रोड का ट्रैफिक भी रहा प्रभावित, वाहनों का दबाव बढ़ने से परेशानी
गांधी मैदान इलाके में रहा भीषण जाम, मची रही अफरातफरी
सड़क जाम के कारण फ्रेजर रोड से जाने वाले वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं गये. इसके अलावा गांधी मैदान इलाके से वाहन फ्रेजर रोड की ओर नहीं गये. इसके कारण लोगों ने रास्ता बदला और वाहनों का दबाव बढ़ने के लिए अशोक राजपथ, पटना-दानापुर रोड व एक्जीबिशन रोड में जाम की स्थिति रही.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से हो दारोगा बहाली घोटाले की जांच : पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उनकी मांगों का समर्थन किया. उन्होंने दारोगा बहाली परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की अभ्यर्थियों की मांग को दोहराया. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज मामले में भी कार्रवाई करने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से करायी जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. इसके साथ ही सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है कि बीपीएससी व एसएससी जैसी प्रतिष्ठित एजेंसी भी राज्य के करोड़ों नौजवानों के साथ लगातार अन्याय करती आ रही है.
यह मामला सिर्फ 2018 की परीक्षा का नहीं है, बल्कि आये दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. मगर सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है. सांसद ने कहा कि दारोगा अभ्‍यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, वह गलत है.
अभ्यर्थी हिंसा नहीं करें, प्रमाण दें : गृह सचिव
दरोगा बहाली मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है उसको गलत ठहराते हुए गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि युवाओं का यह तरीका गलत है. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थियों के पास कोई प्रमाण है कि बहाली में गड़बड़ी हुई तो वह सरकार को दें.
वह मेरे पास शिकायत कर सकते हैं. डीजीपी या सुमित कुमार को भी प्रमाण के साथ शिकायत कर सकते हैं. चौराहों पर हिंसा करने से जांच नहीं होगी. गृह सचिव का तर्क था कि तोड़फोड़ करना कानून हाथ में लेना है. इससे डरकर जांच नहीं कराई जायेगी. जांच प्रमाण मिलने पर ही होगी. कानून हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती बरती जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें