बेतिया : बिहार को यह गौरव हासिल है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज महिलाओं को आरक्षण देकर घर से बाहर निकालने का कार्य सरकार ने किया और आज महिलाएं पंचायती राज में बढ़ चढ़कर भाग भी ले रही है. लेकिन आज भी यहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और अभी भी इनमें शिक्षा दर और तकनीकी शिक्षा समेत न्याय और अवसर में बहुत सी असमानताएं मौजूद हैं.
इसको दूर किये बिना बिहार के विकास की बातें नहीं की जा सकती हैं. सभी जानते हैं कि प्रत्येक नारी में घर संचालन के तमाम गुण मौजूद होती है और वे जन्मजात शिल्पकार, अभियंता, चिकित्सक, शिक्षिका तथा सहकारी प्रवृत्ति जैसे अनेक गुणों की समुद्र होती है. ऐसे में नारी शक्ति की उच्च शिक्षा के साथ सुरक्षा और उनके सहकारी प्रवृत्ति के समुचित उपयोग से ही बिहार में बेहतर परिणाम लायी जा सकती है. प्रभात खबर की तरफ से आयोजित परिचर्चा में महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के लिए मौके बढ़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुद को साबित भी किया है कि वह किसी से कम नहीं हैं. आज वह हर उस क्षेत्र में काम कर रही हैं जिसे उनके लिए नामुमकिन समझा जाता था. पेज 05