‘स्पेशल स्ट्राइकिंग रिजर्व’ का दिया नाम
Advertisement
एसएसपी ने बनायी हाइली ट्रेंड 20 जवानों की टीम
‘स्पेशल स्ट्राइकिंग रिजर्व’ का दिया नाम विशेष परिस्थितियों में ही इस दस्ते का किया जायेगा इस्तेमाल भागलपुर : नाथनगर में हुए तनाव और इस दौरान हालात को नियंत्रित करने में आयी कठिनाई के मद्देनजर एसएसपी मनोज कुमार ने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किये 20 जवानों का एक नया दस्ता तैयार किया है. जिसका नाम उन्होंने ‘स्पेशल […]
विशेष परिस्थितियों में ही इस दस्ते का किया जायेगा इस्तेमाल
भागलपुर : नाथनगर में हुए तनाव और इस दौरान हालात को नियंत्रित करने में आयी कठिनाई के मद्देनजर एसएसपी मनोज कुमार ने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किये 20 जवानों का एक नया दस्ता तैयार किया है. जिसका नाम उन्होंने ‘स्पेशल स्ट्राइकिंग रिजर्व’ नाम दिया है. बनायी गयी टीम का नियंत्रण एसएसपी के पास रहेगा. वहीं विशेष परिस्थितियों में ही उनका इस्तेमाल किया जायेगा.
एसएसपी ने बताया कि शनिवार को हुए तनाव और उपद्रव के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद विशेष प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को विशेष प्लान के तहत लगाया. जिससे स्थिति को नियंत्रित करने में काफी सहयोग मिला. उन्होंने बताया कि उक्त विशेष प्रशिक्षण प्राप्त जवानों की एक दस्ता बनाया गया है. उन्हें अत्याधुनिक हथियारों समेत एक डंडा और आर्मर गार्ड से लैश किया गया है.
उक्त दस्ते का इस्तेमाल केवल विशेष परिस्थितियों में एसएसपी के आदेश पर ही किया जायेगा. इसके अलावा उन्हें खेलकूद और स्पोर्ट्स कराया जायेगा ताकि वह फिट रहें. वहीं उक्त दस्ता के सपोर्ट के लिए आठ लोगों की अलग टीम बनायी गयी है. जिनके पास आठ आधुनिक हथियार हैं. बनायी गयी टीम को विशेषज्ञों को बुलाकर खराब से खराब हालात का सामना करने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
टेलीकॉम कंपनी के विरुद्ध भेजी गयी रिपोर्ट
उपद्रव के बाद 48 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कराया गया था. इस दौरान इंटरनेट सेवा को चालू रखने वाली एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी के विरुद्ध एसएसपी की ओर से मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गयी. मुख्यालय से निर्देश मिलने पर उक्त कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. उक्त बातों की पुष्टि एसएसपी मनोज कुमार ने की. इधर सोमवार की देर रात इंटरनेट सेवा चालू कर दिया गया.
नाथनगर में हालात काफी हद तक सामान्य हो गये हैं. अगले आदेश तक पुलिस प्वाइंट्स पर जवानों की तैनाती और इलाके में विशेष गश्ती जारी रहेगी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उपद्रवियों को चिह्नित करने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जल्द ही उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement