कोलकाता : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोमवार को मुख्यमंत्री की सहायता हासिल करने के लिए कालीघाट स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. इससे पहले उन्होंने अलीपुर अदालत में जज के सामने गुप्त बयान दिया था. वहां से वह मुख्यमंत्री के घर गयी. हालांकि वहां उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नबान्न में हैं. हसीन ने मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वक्त भी मांगा है. हसीन जहां ने मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शमी और अलिशबा दोनों ही झूठ बोल रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मीडिया में अलिशबा का बयान आया है जिसमें उन्होंने खुद को महज शमी का फैन बताया है.
हसीन ने कहा कि वह पुलिस से अनुरोध करती हैं कि शमी को जल्द गिरफ्तार किया जाये. अलिशबा के संबंध में उन्होंने कहा कि दुबई में केवल शमी के साथ अलिशबा ने केवल नाश्ता नहीं किया था बल्कि योजना के तहत दोनों ने मुलाकात की. इधर हसीन के आरोपों के आधार पर पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान शमी के होटल के वीडियो फुटेज की जांच की दिशा में कदम उठाया है. अफ्रीका दौरे के वीडियो को देखने के लिए अदालत की अनुमति भी पुलिस को मिल गयी है.