मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चौथी बार फिरछह साल के लिए राष्ट्रपति चुन लिये गये हैं. रविवार, 18 मार्च को हुए राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन को तीन-चौथाई से ज्यादा वोट मिले. इस वोट प्रतिशत से यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी लोकप्रियता को कोई चुनाैती अभी देश में नहीं मिल रही है. 65 वर्षीय पुतिन का बतौर रूसी राष्ट्रपति यह चौथा कार्यकाल होगा. वह अगले छह साल के लिए पद पर काबिज रहेंगे. इसके साथ ही पुतिन, जोसेफ स्टालिन के बाद रूस में सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाले नेता बन जायेंगे. स्टालिन 30 साल सत्ता में रहे थे.
रविवार को हुए चुनाव में पुतिन को लगभग 76% वोट मिले, जो पिछली बार से लगभग 13% ज्यादा है. हालांकि, विपक्ष ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. पुतिन के सामने सात उम्मीदवार मैदान में थे. उनके सबसे बड़े आलोचक रहे अलेक्सी नवाल्नी को कानूनी वजहों से चुनाव लड़ने से रोक दिया गया.
पुतिन हाल के सालों में अपनी आक्रामक वैश्विक कूटनीति को लेकर चर्चा में रहते रहे हैं. राष्ट्र प्रमुखों के साथ अपने तल्ख तेवर और अपने रिश्तों को लेकर भी उनका नाम सुर्खियों में रहता रहा है. 2015 में वे उस समय काफी सुर्खियों में थे, जब उनका नाम उनकी कथिल गर्लफ्रेंड एलिना काबेवा से जोड़ा जा रहा था. काबेवा उनसे उम्र में 31 साल छोटीं हैं और जिमनास्ट हैं. दोनों की एक साथ मीडिया में कई तसवीरें भी आयीं जिससे इस रिश्ते को खूब हवा मिली. दोनों के रिश्ते की चर्चा इस हद तक पहुंचे की इंटरेनशनल मीडिया ने उनके निजी जीवन के बारे में यहां तक लिख दिया कि दोनों को एक बेटी हुई है और इसी वजह से पुतिन ने कुछ दिनों की पेटरनिटी लीव ले ली है. हालांकि इस पर रूस के राष्ट्रपति भवन क्रैमलिन के प्रवक्ता देमित्री पेसकोव को सफाई देनी पड़ी थी कि मीडिया में पुतिन के बेटी की जन्म की आयी खबरें सही नहीं हैं.
आइए व्लादिमीर पुतिन के बारे में जानें खास बातें –
व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्तूबर, 1952 को लेनिनग्राड (अब सेंट पीटर्सबर्ग) में हुआ था. उनके पिता का नाम व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन था. उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं दी थीं.
1970 से 1975 के बीच पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई की. वहां से ग्रैजुएट होने के बादवह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ सोवियत यूनियन से जुड़े.
1975 में पुतिन रूसी खुफिया एजेंसी कोमितेत गोसुदरास्तवेनोए बेजोपास्नोस्ती (केजीबी) सेजुड़े. ट्रेनिंग के बाद वह सेकंड चीफ डायरेक्टरेट औरफिर फर्स्ट चीफ डायरेक्टरेट (काउंटर इंटेलीजेंस) बनाये गये. 1985-1990 के दौरान वह अंडर कवर एजेंट के रूप में पूर्वी जर्मनी के ड्रेसडेन में रहे. उन्होंने वहां केजीबी के लिए कई अहम सूचनाएं जुटायीं.
बर्लिन की दीवार के गिराने के समय पुतिन ने केजीबी की सभी फाइलें जला दी थीं. 1991 में वह सेंट पीटर्सबर्ग लौटे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर रहते हुए अगस्त, 1991 में केजीबी से इस्तीफा दे दिया. 1994 में सेंट पीटर्सबर्ग की सरकार में पहले डिप्टी चेयरमैन बनाये गये. 1998 में फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के डायरेक्टर बने.
1999 में पुतिन पहली बार रूस के प्रधानमंत्री बने. वह पहली बार 2000 में और दूसरी बार 2004 में चार साल के लिए राष्ट्रपति चुने गए. 2008-12 के दौरान दिमित्री मेदवेदेव राष्ट्रपति रहे. रूस के संविधान के मुताबिक, कोई भी शख्स दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता, इसलिए 2008 में पुतिन प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हुए और जीत हासिल की.
2012 में पुतिन ने दोबारा राष्ट्रपति बनने में दिलचस्पी दिखायी और उनके लिए देश के संविधान में संशोधन भी किया गया. इसकेतहत, रूस में 2 बार राष्ट्रपति बनने की सीमा खत्म करदी गयी. इसके साथ ही राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल से बढ़ा कर 6 साल कर दिया गया.
2000 केराष्ट्रपति चुनाव में पुतिन को 53.4% वोट मिले थे. वहीं, 2004 में 71.9%, 2012 में 63.6% और 2018 के राष्ट्रपति चुनाव में 76.66%वोटमिले.इससेजाहिरहोताहैकि आज रूसी जनता का विश्वास कहीं अधिक बढ़ गया है.
पुतिन ने 1983 में ल्यूडमिला पुतिना से शादी की. 2014 में दोनों का तलाक हो गया. पुतिन ल्यूडमिला के साथ अक्तूबर 2000 में भारत भी आ चुके हैं. इस दौरान वह आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने भी गये थे.
ल्यूडमिला से तलाक के बाद पुतिन रूसी जिमनास्ट एलिना काबेवा के करीब आये. दोनों कई मौकों पर एक साथ देखे गये. वैसे, रूसी सरकार दोनों के रिश्तों को नकारती आयी है. एलिना ने इशारों-इशारों में जाहिर किया है कि हालिया चुनाव में उनका वोट पुतिन को गया है. पुतिन से 31 साल छोटी एलिना ने ओलंपिक्स में गोल्ड भी जीते हैं.
पुतिन को कुत्तों से बहुत प्रेम है. उनके पास दो कुत्ते हैं बफी और यूम. बफी को उन्हें बुल्गारियाई प्रधानमंत्री ने गिफ्ट किया था. 2007 में रूस और जर्मनीकेबीच ऊर्जा समझौते के लिए हुई मुलाकात में पुतिन जर्मन चासंलर एंजेला मर्केलकेसाथ मुलाकात में अपना ब्लैक लैब्राडोर लेकर पहुंचे थे.
पुतिन को फिट रहने का शौक है. वह रोजाना जिम में कड़ी वर्जिश करते हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने जूडो भी सीखा. उन्हें 2012 में 8th डैन ऑफ द ब्लैक बेल्ट से नवाजा गया. यह खिताब पाने वाले वह पहले रूसी थे. पुतिन को लड़ाकू विमान, साइकिल और फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाने का भी शौक है. वह खाली समय में मछली भी पकड़ना पसंद करते हैं.