10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जा व अपमान से दुखी महिला ने खाया जहर

बंगाल में आयरलैंड के नये ऑनररी कौंसुल जनरल मयंक जालान मुंबई में भी आयरलैंड का कौंसुलेट जल्द खुलेगा कोलकाता. कोलकाता में आयरलैंड के नये ऑनररी कौंसुल जनरल की कमान अब मयंक जालान हाथ में होगी. केवेंटर एग्रो के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक मयंक जालान ने अपने पिता तथा केवेंटर एग्रो के चेयरमैन एमिरिटस महेंद्र कुमार […]

बंगाल में आयरलैंड के नये ऑनररी कौंसुल जनरल मयंक जालान
मुंबई में भी आयरलैंड का कौंसुलेट जल्द खुलेगा
कोलकाता. कोलकाता में आयरलैंड के नये ऑनररी कौंसुल जनरल की कमान अब मयंक जालान हाथ में होगी. केवेंटर एग्रो के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक मयंक जालान ने अपने पिता तथा केवेंटर एग्रो के चेयरमैन एमिरिटस महेंद्र कुमार जालान के बाद यह पद हासिल किया है. आयरलैंड के राष्ट्रीय दिवस सेंट पैट्रिक डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आयरलैंड के भारत में राजदूत ब्रायन मैकएल्डफ ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने बताया कि आयरलैंड के विदेश विभाग की ओर से सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं. भारत के विदेश विभाग की ओर से कुछ जरूरी कार्रवाई बाकी है. हालांकि यह महज वक्त की बात है. उन्होंने यह भी बताया कि आयरलैंड भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहता है. मुंबई में भी आयरलैंड का कौंसुलेट जल्द ही खुलेगा. वह समय भी दूर नहीं जब कोलकाता में भी औपचारिक कौंसुलेट खोल दिया जायेगा.
इस अवसर पर मयंक जालान ने कहा कि अपने पिता के पद को संभालना बेहद चुनौती भरा कार्य है. लेकिन उन्हें आशा है कि इस दिशा में वह सही कदम उठा सकेंगे. सेंट पैट्रिक डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य सरकार के सिंचाई व वाटरवेज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन प्रकाश ने राज्य सरकार की ओर से आइरिश समुदाय के लोगों को सेंट पैट्रिक डे की बधाई दी.
आयरलैंड के राजदूत ब्रायन मैकएल्डफ ने कहा कि भारत और आयरलैंड के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में वह प्रयासरत हैं. आयरलैंड में बड़ी तादाद में अप्रवासी भारतीय हैं, जो अपने क्षेत्र में बेहद सफल हैं. आयरलैंड में भारतीय संस्कृति तेजी से अपने पैर जमा रही है. शिक्षा के क्षेत्र में आयरलैंड भारतीयों में बेहद लोकप्रिय है.
आर्थिक दृष्टि से यूरोप में आयरलैंड अच्छे स्थान पर है. लेकिन भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्टार है. भारत की वाणिज्यिक सफलता बेहतरीन है. सेंट पैट्रिक डे के अवसर पर आयोजिक कार्यक्रम में महानगर के विशिष्ट लोगों के अलावा बड़ी तादाद में महानगर के आयरिश समुदाय के लोगों ने शिरकत की. इनमें लोरेटो कॉनवेन्ट की सिस्टर्स भी शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें