मुजफ्फरपुर : बरूराज थाना के समहलवा पेट्रोल पंप के पास से विशेष पुलिस टीम ने शनिवार को हार्डकोर नक्सली अनिल राम उर्फ सुमित जी और कमलेश भगत को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के बाद कमलेश भगत के गांव लखनसेन में छापेमारी की गयी. उसके घर के बाहर गोबर के ढेर से पुलिस राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है.
जब्त हथियार में तीन कारबाइन, सात राइफल, दो देसी कट्टा व एक माउजर है. जब्त राइफल में दो पुलिस विभाग का बताया जा रहा है. देवरिया के लखनौरी निवासी अनिल राम की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वह वर्तमान में उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी की कमान संभाले हुए था. उसे रामबाबू राम उर्फ राजन का करीबी माना जाता है. कमलेश वर्तमान में एक मुखिया की स्कॉर्पियो चला रहा था. वह पूर्व में महिला नक्सली भारती की गाड़ी का भी चालक रह चुका है. दोनों पर कई केस दर्ज है. अनिल राम पश्चिमी इलाके से लगातार लेवी भी वसूल रहा था. दोनों से राजन के ठिकानों की जानकारी विशेष टीम पता करने में जुटी थी.