कोल्हापुर( महाराष्ट्र) : जिला अदालत ने शनिवार को एक व्यक्ति को 2015 में 90 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनायी है. यहां के भूदगढ़ तहसील के नागनवाड़ी का एक निवासी विष्णु कृष्ण नलवाडे(53) ने चार मार्च 2015 को अपने पड़ोस में रहनेवालीबीमार होने के कारण बिस्तर पर पड़ी महिला का कथित रूप से बलात्कार किया.
सरकारी अभियोजक अमृत पटोले ने कहा कि अदालत ने जांच के दौरान नौ साक्ष्यों की जांच की, जो महत्त्वपूर्ण साबित हुई. अभियोजक ने कहा, ‘‘ जज अदिति कदम ने नलवाडे को आजीवन कारावास की सजा सुनायी और उसके कुकृत्य को अमानवीय बताया.