14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना के बाद घायल छात्र ने अस्पताल में दी माध्यमिक परीक्षा

आद्रा : पुरूलिया जिले के आड़शा थाना अंतर्गत बोराम उच्च विद्यालय के घायल परीक्षार्थी प्रसन्नजीत गोराई ने सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद भी पुरु लिया देवेन महतो सदर अस्पताल में माध्यमिक की परीक्षा दी. प्रसन्नजीत ने बताया कि उसका परीक्षा केंद्र जयपुर थाना अंतर्गत बैगनकुदर उच्च विद्यालय में है. बुधवार को भूगोल की […]

आद्रा : पुरूलिया जिले के आड़शा थाना अंतर्गत बोराम उच्च विद्यालय के घायल परीक्षार्थी प्रसन्नजीत गोराई ने सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद भी पुरु लिया देवेन महतो सदर अस्पताल में माध्यमिक की परीक्षा दी. प्रसन्नजीत ने बताया कि उसका परीक्षा केंद्र जयपुर थाना अंतर्गत बैगनकुदर उच्च विद्यालय में है. बुधवार को भूगोल की परीक्षा देने के बाद दोस्त की बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसका बायां हाथ टूट गया तथा सर पर गंभीर चोटें आयी. उसे सर में सात टांके लगे. दोनों पैरों में काफी गंभीर चोटें आयी. उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और बाद में पुरु लिया सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके बाद उसने परीक्षा देने की जिद गाजिर्यनों से की. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में उसकी परीक्षा की व्यवस्था की. शुक्रवार को उसने बेड पर ही इतिहास की परीक्षा दी.

उसने कहा कि वह अस्पताल से ही पूरी परीक्षा देगा तथा अच्छे नंबर से पास होगा. शिक्षक अनुपम महंती पूरे तीन घंटे तक परीक्षा के दौरान प्रसनजीत की निगरानी की. उन्होंने कहा कि प्रसन्नजीत की यह दुर्घटना काफी दु:खद है पर परीक्षा देने की जिद से परीक्षा देने का पूरा इंतजाम किया.

बांकु ड़ा में 644 लोक कलाकारों का ऑर्डिशन : बांकुड़ा. खातड़ा महकमा सूचना एवं संस्कृति विभाग ने लोक-कलाकारों का ऑर्डिशन आठ ब्लाकों मेंआयोजित किया. रानीबांध में माध्यमिक परीक्षा केंद्र निकट होने के कारण ऑर्डिशन नहीं हो सका. इसका आयोजन परीक्षा को बाद किया आयोजित होगा. 644 लोक-कलाकारो ने ऑर्डिशन हुआ.
खातड़ा गुरु सदय मंच पर आयोजित कार्यक्र म के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. यहां 114 लोक-कलाकारों ने ऑर्डिशन दिया. जिसके उपरांत चयनित कलकारो को भत्ता की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें