23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ODI: धौनी के घर रांची में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी कोहली की सेना, जानें तारीख

रांची/नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज की टीम जब इस साल के अंत में दौरे के लिये आयेगी तो हैदराबाद या राजकोट को भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय टीम का घरेलू सीरीज का कार्यक्रम तय किया और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट मैचों […]

रांची/नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज की टीम जब इस साल के अंत में दौरे के लिये आयेगी तो हैदराबाद या राजकोट को भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय टीम का घरेलू सीरीज का कार्यक्रम तय किया और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिये दो केंद्र चुने.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ अगर प्रशासकों की समिति( सीओए) मंजूरी देती है तो इन दो में से एक केंद्र को दूधिया रौशनी में टेस्ट की मेजबानी का मौका मिलेगा.’ भारतीय टीम इस सत्र में घरेलू मैदान पर सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेगी. एक तो जून में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पहला टेस्ट होगा, इसके अलावा दिवाली के बाद अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और टेस्ट खेले जायेंगे. इनके अलावा भारत नवंबर के शुरू में मुंबई, गुवाहाटी, कोच्चि, इंदौर और पुणे में वेस्टइंडीज से पांच वनडे खेलेगा. यह सीरीज कोलकाता, चेन्नई, कानपुर में तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ समाप्त होगी. कोलकाता में होने वाला टी-20 चार नवंबर को खेला जायेगा लेकिन अन्य दो मैचों की तारीखों की जानकारी नहीं है.

कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को दौरा और कार्यक्रम समिति की बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया हुआ था. गांगुली के अलावा कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी, क्रिकेट परिचालन के महाप्रबंधक सबा करीम और राजन तिवारी इस मौके पर मौजूद थे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी आईसीसी के साथ स्ट्रेटेजिक ग्रुप बैठक के लिये दुबई में हैं जबकि कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना निजी कारणों से इसमें भाग नहीं ले सके. भारत ट्वेंटी-20 सीरीज के बाद दो महीने के लंबे दौरे के लिये आस्ट्रेलिया रवाना होगा. वह फिर फरवरी- मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये मेजबानी करेगा. पांच वनडे की बात करें तो मैच मोहाली(24 फरवरी), हैदराबाद(27 फरवरी), नागपुर( दो मार्च), दिल्ली( पांच मार्च) और रांची ( आठ मार्च) में खेले जायेंगे. दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 मार्च को बेंगलुरू में और 13 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले जायेंगे.

जब कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ यह अच्छा है कि दिल्ली को मार्च में मेजबानी दी गयी है क्योंकि वायु प्रदूषण से कोई समस्या नहीं होगी जैसा पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका टेस्ट मैच के दौरान हुआ था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें