14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी परिषद ने बड़े कर बकायेदारों की जारी की सूची

कर के रूप में 1.5 करोड़ रुपये बकाया है कर का भुगतान नहीं करने पर लगेगा जुर्माना रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ ने रामगढ़ शहर के बड़े कर बकायेदारों की सूची जारी की है. उक्त जानकारी शुक्रवार को छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में दी. सपन कुमार ने बताया कि छावनी […]

कर के रूप में 1.5 करोड़ रुपये बकाया है
कर का भुगतान नहीं करने पर लगेगा जुर्माना
रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ ने रामगढ़ शहर के बड़े कर बकायेदारों की सूची जारी की है. उक्त जानकारी शुक्रवार को छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में दी. सपन कुमार ने बताया कि छावनी परिषद क्षेत्र के लगभग दो सौ लोगों पर कर के रूप में छावनी परिषद का लगभग 1.5 करोड़ रुपये बकाया है.
इनमें दो लाख से अधिक के पांच बकायेदार, 50 हजार से ऊपर के 40 बकायेदार, 30 हजार से ऊपर के 30 बकायेदार आैर 20 हजार से ऊपर के कर बकायेदारों की संख्या 150 से अधिक है. सीइओ सपन कुमार ने बकायेदारों से जल्द बकाया छावनी परिषद में जमा करने की अपील की है. यदि किसी बकायेदारों को राशि में गड़बड़ी लगती है, तो वे उनसे मिल कर इस संबंध में बात कर सकते हैं. सीइओ ने आंशिक भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान करने की बात कही. कर का भुगतान नहीं करने पर जुर्माना लगाया जायेगा.
शहर के सूकर पालक बाड़े में सूकर पालन करें. अगर सूकर को बाहर देखा जायेगा, तो सूकर पालकों पर कार्रवाई की जायेगी. लिंक रोड व अन्य रोड पर ओवर लोड वाहनों द्वारा स्लैब को नुकसान पहुंचाने पर भी कार्रवाई होगी. भवन निर्माण के लिए सड़कों पर सामग्री गिराने पर उसे जब्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें