10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बकायेदारों के दुकान सील किये

मेदिनीनगर : वनांचल ग्रामीण बैंक नेे हठीबकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य सब्जी बाजार स्थित महालक्ष्मी किराना दुकान व बैरिया स्थित चंद्रा रेसीडेंसी के सामने बबलू गेट ग्रिल को सील कर दिया गया. महालक्ष्मी दुकान के प्रोपराइटर दामोदर प्रसाद पर चार लाख 11 राशि बकाया है. पिछले कई वर्षो से जानबूझ कर […]

मेदिनीनगर : वनांचल ग्रामीण बैंक नेे हठीबकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य सब्जी बाजार स्थित महालक्ष्मी किराना दुकान व बैरिया स्थित चंद्रा रेसीडेंसी के सामने बबलू गेट ग्रिल को सील कर दिया गया.
महालक्ष्मी दुकान के प्रोपराइटर दामोदर प्रसाद पर चार लाख 11 राशि बकाया है. पिछले कई वर्षो से जानबूझ कर बैंक का लोन चुकता नहीं कर रहा था. बबलू गेट ग्रिल पर बैंक का सात लाख से अधिक राशि लोन के रूप में बकाया है. बैंक मजबूर होकर दोनों दुकान को सील किया. बैंक की इस कार्रवाई से हठी बकायेदारों में हड़कंप मचा है.
बैंक अधिकारी मनोज चौधरी ने कहा कि हठी बकायेदारों के खिलाफ बैंक कीकठोर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बैंक द्वारा ऋणचुककर्ताओं को काफी समय देने के बाद भी ऋण की राशि वापस नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को खाता एनपीए हो चुका है. बैंक द्वारा वैसे लोगों के खिलाफ लगतार कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि बैंक छोटे से लेकर बडे व्यवसाय करने के लिए सहयोग करती है, लेकिन जिन लोगों द्वारा लोन लिया जाता है, वैसे लोग बैंक की राशि वापस करने के लिए गंभीर नहीं होते है. जिसका परिणाम होता है कि बैंक कठोर कार्रवाई करने को मजबूर होती है.
उन्होंने कहा कि बैंक सामाजिक प्रतिष्ठा नहीं गिराना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का खाता एनपीए हो चुका है. लोक अदालत के माध्यम से एकमुश्त राशि देकर इस तरह की कार्रवाई से बच सकते हैं. मौके पर शाखा प्रबंधक दिलीप दास, क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र कुमार, सुनित कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें