Advertisement
पंचायत चुनाव : बेदाग छवि वालों को मिलेगी वरीयता : पार्थ
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को चयन करने में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. इस बार भ्रष्ट छवि वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह से तरजीह नहीं दी जायेगी. इसके साथ पुराने लोगों को अहमियत दी जायेगी. उन्होंने कहा […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को चयन करने में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. इस बार भ्रष्ट छवि वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह से तरजीह नहीं दी जायेगी. इसके साथ पुराने लोगों को अहमियत दी जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर एक पांच सदस्यीय कमेटी है.
इसके अलावा जिला पर्यवेक्षक व जिला अध्यक्ष तो हैं ही. उनके द्वारा ही उम्मीदवारों का चयन करने का काम होगा. कोर कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कैसे होगी इसके बारे में पहले ही निर्देश दे दिया है. इसमें साफ है कि नये लोगों को साथ तो रखेंगे, लेकिन पुराने लोगों को वरीयता दी जायेगी. उनके सम्मान के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. स्वच्छ छवि वाले लोग सामने आयेंगे और चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा कोई फैक्टर नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement