Advertisement
ओरमांझी में दो कबाड़ी दुकानों पर छापामारी, तीन चालक गिरफ्तार
पांच ट्रेलर रॉड सहित जब्त, दो कबाड़ी संचालक, पांच ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज ओरमांझी : टाटा स्टील कंपनी के सिक्यूरिटी इंचार्ज विमलेश कुमार राय ने शुक्रवार को सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा के सहयोग से ओरमांझी थाना क्षेत्र के तापे व पिस्का स्थित दो कबाड़ियों में छापा मारा. पुलिस ने वहां से करीब 10 […]
पांच ट्रेलर रॉड सहित जब्त, दो कबाड़ी संचालक, पांच ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज
ओरमांझी : टाटा स्टील कंपनी के सिक्यूरिटी इंचार्ज विमलेश कुमार राय ने शुक्रवार को सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा के सहयोग से ओरमांझी थाना क्षेत्र के तापे व पिस्का स्थित दो कबाड़ियों में छापा मारा. पुलिस ने वहां से करीब 10 क्विंटल टाटा स्टील कंपनी का रॉड बरामद किया.
साथ ही तापे स्थित कबाड़ी के अंदर खड़े रॉड लदे पांच ट्रेलर एनएल 01 एल–0883, एनएल 01 क्यू-9015, एनएल 01जी–0509, एनएल 01 के–8383, एनएल 01 के–8483 को जब्त किया गया. पुलिस ने धंधे में अंतर्लिप्त तीन ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों ट्रेलर चालक टाटा स्टील कंपनी जमशेदपुर से रॉड लेकर चले थे. कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि रास्ते में चालक व कबाड़ी संचालकों की मिलीभगत से रॉड की खरीद-बिक्री अवैध तरीके से की जाती है.
कंपनी को कम माल भेजे जाने की शिकायत आये दिन मिलती थी. इसी शिकायत पर कंपनी के सिक्यूरिटी इंचार्ज विमलेश कुमार राय ने सिल्ली डीएसपी के सहयोग से अौचक छापा मारा व ओरमांझी थाना में जांच के लिए पांचों ट्रेलर को सौंपा है. देर शाम विमलेश कुमार राय के लिखित बयान पर ओरमांझी पुलिस ने कबाड़ी संचालक अब्दुल रशीद, ज्वाला सिंह व पांचों ट्रेलर चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. तीन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement