10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के दिन ही परीक्षा में बैठी माध्यमिक की छात्रा

गाजोल के पांडुआ के एके हाइस्कूल की छात्रा है ओल्ड मालदा के महिषबथानी इलाके में हुई है शादी मालदा : पुत्र संतान को जन्म देने के बाद उसी दिन माध्यमिक परीक्षा में बैठनेवाली एक छात्रा की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. परिजनों से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक ने आसानूर बीबी के साहस […]

गाजोल के पांडुआ के एके हाइस्कूल की छात्रा है
ओल्ड मालदा के महिषबथानी इलाके में हुई है शादी
मालदा : पुत्र संतान को जन्म देने के बाद उसी दिन माध्यमिक परीक्षा में बैठनेवाली एक छात्रा की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. परिजनों से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक ने आसानूर बीबी के साहस और पढ़ाई के प्रति लगाव की प्रशंसा हो रही है.
उल्लेखनीय है कि उसका मायका गाजोल थानांतर्गत पांडुआ गांव में है. आसानूर बीबी पांडुआ के एके हाई स्कूल की छात्रा है. इस बार माध्यमिक परीक्षा के लिये उसका वेन्यू गाजोल के रामचंद्रसाहा बालिका विद्यालय में पड़ा है. गर्भावस्था में रहने के बावजूद परीक्षा देने से ससुराल के लोगों ने उसे मना किया था. हालांकि पढ़ाई के लगन के चलते वह परीक्षा देने के लिये अडिग रही.
आसानूर बीबी के शौहर और पेशे से लघु व्यवसायी साकिरुल शेख ने बताया कि आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा के बाद उसे अपने घर में ही धाईमां की मदद से प्रसव कराया गया और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. अस्वस्थ शरीर में ही उसने आज इतिहास विषय की परीक्षा दी. हालांकि परिवार के लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया था. आशानूर बीबी के चाचा ससुर माहिबुर शेख ने बताया कि पढ़ाई के मामले में उनकी बहू दृढ़ संकल्प वाली है. मना करने के बावजूद उसने प्रसव के बाद परीक्षा दी.
वहीं, जिला माध्यमिक शिक्षा निरीक्षक तापस विश्वास ने बताया कि आम तौर पर देखा जाता है कि छात्राएं संतान जन्म देने के बाद अस्पताल से परीक्षा देती हैं. लेकिन यह शायद पहली बार हुआ है कि कोई छात्रा संतान जन्म देने के बाद अपने परीक्षा केंद्र में ही जाकर परीक्षा दी हो. वे इस छात्रा की हौसलाअफजाई करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. शिक्षा विभाग उसे पढ़ाई जारी रखने के लिये हरसंभव मदद देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें