कटिहार : कुरसेला थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया गांव में एक युवक ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता ने कुरसेला थाने में आराेपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दुष्कर्म के आरोपित युवक को बसुहार मजदिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ने अपना गुनाह कबूल किया है. वहीं पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए कटिहार भेज दिया गया.
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि घर में शादी का आयोजन समाप्त होने के बाद परिवार के लोग इधर-उधर व्यस्त थे. बच्ची के मामा ने उसे बिस्कुट खाने के लिए कुछ रुपये दिये थे. रुपये लेकर बच्ची दरवाजे पर खड़ी थी. इस बीच पड़ोस का युवक आया और उसके हाथ से रुपये लेकर कहा कि चलो तुम्हें स्कूल में अंडा खरीद देंगे. अंडा खरीदने की बात सुन बच्ची उसके साथ चली गयी. लेकिन, युवक स्कूल पहुंचने पर बच्ची को बहला-फुसला कर समीप के मक्का खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
देर शाम बच्ची मक्का का भुट्टा लेकर घर लौटी. घर वालों ने जब उससे पूछा कि भुट्टा कहां से लायी हो, तो उसने बताया कि चाचा ने उसे दिया है. तकरीबन दो घंटे के बाद बच्ची ने पेट में दर्द होने की बात परिजनों को बतायी. तभी बच्ची की दादी को कुछ शक हुआ. उन्होंने जांच-पड़ताल कर बच्ची से पूछताछ कि तो उसने अपने साथ हुआ वाकया बता दिया. उधर परिजन बच्ची की हालत बिगड़ते देख उसे पीएचसी कुरसेला ले गये.
पीएचसी में चिकित्सक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जाहिर करते हुए उसे कटिहार रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे व पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के बाद मामले को सामाजिक स्तर से भी निबटाने का भरसक प्रयास किया गया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बच्ची आरोपित युवक को चाचा बुलाती थी. इसी का फायदा उठा कर वह बच्ची को बहला-फुसला कर मक्के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें-
बिहार : जानें क्यों इस भाभी ने ननद के दो बच्चों को खिड़की से फेंका, एक की हुई मौत