19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : कोयला चोरी पर मुख्यमंत्री ने लगायी फटकार, जानें फिर SSP को मंच पर बुला कर कान में क्‍या कहा

धनबाद : धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे शुक्रवार को यहां सीएम रघुवर दास के रडार पर थे. कोयला चोरी को लेकर सीएम ने यहां उन्हें खरी-खरी सुनायी. उन्हाेंने कहा : भाजपा को डुबाओगे क्या? 24 घंटे में बेईमान थानेदारों को हटायें. शुक्रवार को एशियन जालान अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने […]

धनबाद : धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे शुक्रवार को यहां सीएम रघुवर दास के रडार पर थे. कोयला चोरी को लेकर सीएम ने यहां उन्हें खरी-खरी सुनायी. उन्हाेंने कहा : भाजपा को डुबाओगे क्या? 24 घंटे में बेईमान थानेदारों को हटायें.
शुक्रवार को एशियन जालान अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने पहले मंच से भाषण के दौरान कहा कि धनबाद को अपराधमुक्त बनायेंगे. कोयला चोरी नहीं चलने देंगे. इसके बाद उन्होंने मंच पर ही एसएसपी को बुला कर कान में कुछ कहा.
एयरपोर्ट पर शिकायत सुनते ही बिफरे : रांची लौटने के लिए सीएम जब बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां मौजूद जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा : सर, यहां कोयला चोरी बहुत ज्यादा हो रही है. इससे पार्टी की बदनामी हो रही है.
िवधायक ने भी िकया समर्थन : वहां मौजूद विधायक राज सिन्हा, भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा आैर मुकेश पांडेय ने भी कहा : यह बिल्कुल सच है. खास कर सिंदरी, निरसा बाघमारा क्षेत्र में कोयला चोरी काफी बढ़ी हुई है. इतना सुनते ही सीएम एसएसपी की तरफ मुखातिब हुए. कहा कि 24 घंटे में कोयला चोरी बंद कराओ. ईमानदार दारोगा को थानेदार बनाओ. सुधार नहीं हुआ, तो गंभीर परिणाम होंगे.
एक माह पहले ही थपथपायी थी पीठ
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 22 फरवरी को धनबाद दौरे के दौरान वहां के एसएसपी की जम कर तारीफ की थी. मुख्यमंत्री पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन समारोह में धनबाद गये थे. कहा था कि दूसरे जिले के पुलिस अधिकारियों को धनबाद एसएसपी से पुलिसिंग सीखनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें