Advertisement
रांची : 15 दिनों में तैयार करें डेंटल काउंसिल का दफ्तर : रामचंद्र चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री ने डेंटल कॉलेज में काउंसिल कार्यालय के लिए चिह्नित किया स्थान रांची : स्टेट डेंटल काउंसिल के गठन के तीन दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी काउंसिल के कार्यालय के लिए जगह की तलाश करने रिम्स पहुंचे. डेंटल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर में खाली स्थान को कार्यालयके लिए देने का निर्देश […]
स्वास्थ्य मंत्री ने डेंटल कॉलेज में काउंसिल कार्यालय के लिए चिह्नित किया स्थान
रांची : स्टेट डेंटल काउंसिल के गठन के तीन दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी काउंसिल के कार्यालय के लिए जगह की तलाश करने रिम्स पहुंचे. डेंटल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर में खाली स्थान को कार्यालयके लिए देने का निर्देश दिया. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल ने जगह दिखाते हुए कहा कि यह स्थान कार्यालय के लिए उपयुक्त है.
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव व डिप्टी डायरेक्टर गिरजाशंकर प्रसाद को 15 दिनों के अंदर कार्यालय को तैयार कराने का निर्देश दिया.
श्री चंद्रवंशी ने पत्रकारों को बताया कि काउंसिल का गठन होने के बाद कार्यालय की आवश्यकता है. कार्यालय संचालित हो जाने से दांत के डॉक्टरों के अलावा डेंटल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी. पंजीयन का कार्य यहीं हो जायेगा.
चिकित्सा व्यवस्था व सेवाओं की जानकारी ली : जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 12:30 बजे रिम्स स्थित अपने कार्यालय में आ गये थे.
रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर गिरजाशंकर प्रसाद, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी व उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव के साथ बैठक की. रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था व सेवाओं की जानकारी ली. साथ ही समस्याओं के शीघ्र निबटारे का निर्देश दिया. पूर्व कुलपति डॉ सलील रॉय से तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियमावली के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली.
चिह्नित था ऑपरेशन थियेटर का स्थान, अब बनेगा काउंसिल कार्यालय
रिम्स डेंटल कॉलेज में जिस जगह पर स्वास्थ्य मंत्री ने काउंसिल के कार्यालय को तैयार करने का निर्देश दिया है, वहां ऑपरेशन थियेटर का जगह चिह्नित है. पूर्व डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों को ऑपेरशन थियेटर की जगह बतायी थी. जानकारों की मानें ताे डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे गंभीर रूप से घायल मरीजों का तत्काल ऑपरेशन किया जा सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement