12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापरीक्षा का बहिष्कार करने वाले होंगे सेवा मुक्त

मुरारी व परशुराम ने घर बनाने को रखा था पांच लाख सूर्यगढ़ा : प्रखंड के मानुचक बिंद टोली में हुई भयानक अगलगी में सर्वाधिक नुकसान मुरारी महतो एवं परशुराम महतो दो भाइयों का हुआ. घर में रखा पांच लाख रुपये नकद सहित सबकुछ अग्निकांड की भेंट चढ़ गया. मुरारी ने बिलखते हुए बताया कि परदेस […]

मुरारी व परशुराम ने घर बनाने को रखा था पांच लाख

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के मानुचक बिंद टोली में हुई भयानक अगलगी में सर्वाधिक नुकसान मुरारी महतो एवं परशुराम महतो दो भाइयों का हुआ. घर में रखा पांच लाख रुपये नकद सहित सबकुछ अग्निकांड की भेंट चढ़ गया. मुरारी ने बिलखते हुए बताया कि परदेस में मजदूरी करते हैं. घर बनाने के लिए आये हुए थे. घर में तीन लाख रुपये नकद था जो घर बनाने के लिए रखा था वह अग्निकांड की भेंट चढ़ गया.
इसके अलावा अनाज, कपड़ा, बरतन, सबकुछ जलकर राख हो गया. न रहने को छत बचा न खाने को अनाज. यही हाल परशुराम महतो का था. उसने भी अपने भाई के साथ घर बनाने के लिए दो लाख रुपये नकद घर में रखा जो आग की भेंट चढ़ गया.
परशुराम एवं उसकी पत्नी सरसतिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. गरीब मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. भूषण महतो के घर के साथ 50 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, सबकुछ जलकर राख हो गया. वरुण महतो ने बताया कि घर में 15 हजार रुपये के साथ घर का समान, अनाज, कपड़ा सब अगलगी में तबाह हो गया.
कारेलाल की पत्नी मीना देवी ने बताया कि साइकिल, मशीन, कपड़ा, घरेलू समान सबकुछ जल गया. ग्रामीणों ने बताया कि सभी घर फूस का था. जब तक ग्रामीण संभल पाते आग ने सबकुछ तबाह कर दिया. अग्निशामक के चालक निलेश ने बताया कि 4:15 बजे अगलगी की सूचना मिली और 4:30 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच पाये. स्थानीय पुलिस या पदाधिकारी के नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें