22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान ने छात्रों से वसूले पैसे

कोचिंग संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर संस्थान में किया हंगामा चाईबासा : प्राइवेट से रजिट्रेशन कराने के बाद एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित छात्रों ने शुक्रवार को चाईबासा मधु बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान में हंगामा किया. छात्रों […]

कोचिंग संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर संस्थान में किया हंगामा
चाईबासा : प्राइवेट से रजिट्रेशन कराने के बाद एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित छात्रों ने शुक्रवार को चाईबासा मधु बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान में हंगामा किया. छात्रों ने संस्थान के संचालक से गाली-गलौज करते हुए पैसे वापस करने की मांग की. छात्रों ने बताया कि उन्होंने मैट्रिक परीक्षा के लिए मधु बाजार स्थित ओरिएंटल कोचिंग सेंटर के जरिये मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा से पूर्व जब वे एडमिट कार्ड लेने पहुंचे तो पता चला कि उनका एडमिट कार्ड आया ही नहीं है. जिससे चाईबासा बड़ी बाजार क्षेत्र के चार छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गये.
छात्रों ने बताया कि मोटी रकम लेकर शिक्षा माफियाओं द्वारा सरायकेला, खूंटपानी, टोंटो, झींकपानी व मझगांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों से फॉर्म भराया जाता है. छात्रों से 2000 से लेकर पांच हजार रूपये लिये जातेहै. छात्रों ने बताया कि चाईबासा में कोचिंग संस्थान खोलकर शिक्षा का व्यवसाय चला रहे हैं. इस कार्य में कई पारा शिक्षक भी शामिल है. शिक्षा माफिया द्वारा माध्यमा और मैट्रिक परीक्षा दिलाने के नाम अधिक राशि ली जाती है.
20 सालों से प्राइवेट तौर पर माध्यम और मैट्रिक की परीक्षा दिलावा रहा हूं. इस बार मैट्रिक का एडमिट कार्ड आया है, लेकिन बच्चे उसे लेने नहीं आये, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.
मदन गुप्ता, ओरिएंटल कोचिंग संस्थान के संचालक
यदि ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो उस पर निश्चित कार्रवाई होगी. भुक्तभोगी छात्र कार्यालय में लिखित शिकायत करें, संबंधित व्यक्तियों पर परीक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
प्रदीप चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें