छत्तीसगढ़ से आता था गांजा, दो माह पूर्व ही शुरू किया था धंधा
Advertisement
दुकान से डेढ़ किलो गांजा जब्त, दुकानदार गिरफ्तार गोविंदपुर
छत्तीसगढ़ से आता था गांजा, दो माह पूर्व ही शुरू किया था धंधा जमशेदपुर : गोविंदपुर के जोजोबेड़ा कृष्णा नगर टेंपो स्टैंड के समीप साइकिल रिपेयरिंग दुकान की आड़ में गांजा बेचते दुकानदार जयचंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जयचंद्र शर्मा पिछले दो माह से यह धंधा कर रहा था. डीएसपी अनुदीप […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर के जोजोबेड़ा कृष्णा नगर टेंपो स्टैंड के समीप साइकिल रिपेयरिंग दुकान की आड़ में गांजा बेचते दुकानदार जयचंद्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जयचंद्र शर्मा पिछले दो माह से यह धंधा कर रहा था. डीएसपी अनुदीप सिंह की अगुवाई में छापेमारी कर टिफिन में छुपाकर रखे गये ढेड़ किलो गांजा (130 पुड़िया) दुकान से पुलिस ने बरामद किया है. एसपी प्रभात कुमार ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. पुलिस को पूछताछ में जयचंद्र शर्मा ने बताया कि उनका पड़ोसी सोनू गांजा बेचने का काम करता था.
पुलिस ने सोनू का कारोबार बंद करा दिया था. अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए उसने साइकिल दुकान में गांजा बेचना शुरू कर दिया. जयचंद्र शर्मा ने बताया कि उसे गांजा देने छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति आता था. वह उसे नहीं जानता है लेकिन गांजा बेचने वाले से पहचान कराने वाले की जानकारी उसने पुलिस काे दी है. इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement