12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : माध्यमिक परीक्षार्थी को डेंगू

एमजेएन अस्पताल में कराया गया भर्ती खून जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी कूचबिहार. डेंगू से आक्रांत एक माध्यमिक परीक्षार्थी सुप्रिया राय को कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मरिचबाड़ी हाइस्कूल की छात्रा है और उसका माध्यमिक परीक्षा केंद्र खोल्टा हाइस्कूल में पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को माध्यमिक की […]

एमजेएन अस्पताल में कराया गया भर्ती
खून जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी
कूचबिहार. डेंगू से आक्रांत एक माध्यमिक परीक्षार्थी सुप्रिया राय को कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मरिचबाड़ी हाइस्कूल की छात्रा है और उसका माध्यमिक परीक्षा केंद्र खोल्टा हाइस्कूल में पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को माध्यमिक की भूगोल परीक्षा के दौरान सुप्रिया अचानक बीमार पड़ गयी. परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापकों की ओर से सुप्रिया के परिवार को सूचित किया गया. इसके बाद बुधवार रात को उसे कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लक्षणों के आधार पर अस्पताल के डॉक्टरों का प्राथमिक अनुमान है कि परीक्षार्थी सुप्रिया राय को डेंगू हुआ है. सुप्रिया ने सिरदर्द, सीने में जलन, उल्टी महसूस होने जैसे लक्षण बताये हैं. अस्पताल के अधीक्षक जयदेव बर्मन ने भी डेंगू की बात कही है.
उन्होंने कहा कि उसका हरसंभव इलाज किया जा रहा है, ताकि वह जल्द स्वस्थ होकर बाकी परीक्षा दे सके. शुक्रवार को उसकी इतिहास की परीक्षा है. इस बारे में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुमित गांगुली ने कहा कि उक्त छात्रा को डेंगू हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए एनएस 1 समेत उसके दो टेस्ट किये गये हैं. खून जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद ही डेंगू है या नहीं, यह स्पष्ट हो सकेगा.
माध्यमिक शिक्षा पर्षद सूत्रों ने बताया कि सुप्रिया राय को अस्पताल से ही परीक्षा देने की अनुमति दी गयी है. अगर वह परीक्षा देने में सक्षम रही, तो अस्पताल के बेड से ही इतिहास की अगली परीक्षा देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें