20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख गबन मामले में तीन फर्जी शिक्षकों समेत छह पर प्राथमिकी

गलत तरीके से फर्जी शिक्षकों को वेतन भुगतान मामले में तत्कालीन डीडीओ, बीइओ व प्रधानाध्यापक पर दर्ज हुई प्राथमिकी बांका : शिक्षा विभाग में 11 लाख 68 हजार 869 रुपये गबन मामले में तीन फर्जी शिक्षक, तत्कालीन डीडीओ, बीइओ व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी […]

गलत तरीके से फर्जी शिक्षकों को वेतन भुगतान मामले में तत्कालीन डीडीओ, बीइओ व प्रधानाध्यापक पर दर्ज हुई प्राथमिकी

बांका : शिक्षा विभाग में 11 लाख 68 हजार 869 रुपये गबन मामले में तीन फर्जी शिक्षक, तत्कालीन डीडीओ, बीइओ व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार फर्जी शिक्षक ने अवैध रुपये वेतन मद प्राप्त किया. साथ ही राशि भुगतान में तत्कालीन प्रधानाध्यापक से लेकर बीइओ की संलिप्ता सामने आयी है. थाना में दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है. साथ ही फर्जी शिक्षक सहित नामजद आरोपी की धर-पकड़ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. डीपीओ स्थापना के दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिक्षक अनंत कुमार पंडित, स्व छितीश मंडल के उत्तराधिकारी व रामानंद मंडल, तत्कालीन डीडीओ रेणु बाला दत्ता, प्रभुनाथ चौरसिया, प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण का नाम शामिल है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अनंत कुमार पंडित किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पायी.
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जैठोर ककरिया व प्राथमिकी विद्यालय गरीबपुर, अमरपुर से उसने 340546 रुपये वेतन के रुप में अवैध रुप से उठा लिया. इस अवैध कांड में तत्कालीन डीडीओ रेणु बाला दत्ता व सेवानिवृत व प्राथमिक विद्यालय गरीबपुर, अमरपुर की संलिप्ता साफ देखी गयी. हालांकि जांच के दौरान फर्जी पाने पर अनंत कुमार पंडित को बर्खास्त कर दिया गया था.
इसी प्रकार स्व छितिश मंडल ने भी फर्जी तरीके से विद्यालय में सेवा देकर 352928 रुपये सरकारी राशि का गबन कर लिया. वेतन मद से राशि भुगतान में गरीबपुर अमरपुर विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण व तत्कालीन डीडीओ अमरपुर प्रभूनाथ चौरसिया को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है. इसी प्रकार रामानंद की नियुक्ति भी फर्जी तरीके से हुई थी. रामानंद ने भी वेतन के रुप में 474395 रुपया गबन कर लिया. इसमें भी तत्कालीन प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण व तत्कालीन डीडीओ प्रभूनाथ चौरसिया की संलिप्ता सामने आयी है.
तीन फर्जी शिक्षक के विरुद्ध अवैध रूप से सरकारी राशि वेतन के रुप उठाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा तत्कालीन प्रधानाधपक व दो डीडीओ पर भी प्राथमिकी हुई है. प्राथमिकी के अनुसार जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही दोषी पकड़े जायेंगे.
राकेश रंजन सिंह, थानाध्यक्ष, बांका सदर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें