11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद सुलझाने गयी ललमटिया पुलिस से लोगों ने की हाथापाई

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती में गुरुवार को जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस से एक पक्ष भिड़ गया. पुलिस के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई कर ली. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर की है. पुलिस मृत प्रोफेसर की बूढ़ी पत्नी बिंदु देवी की जमीन पर हो रही मारपीट की […]

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती में गुरुवार को जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस से एक पक्ष भिड़ गया. पुलिस के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई कर ली. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर की है. पुलिस मृत प्रोफेसर की बूढ़ी पत्नी बिंदु देवी की जमीन पर हो रही मारपीट की सूचना पर पहुंची थी. आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी कि अचानक एक पक्ष पुलिस से उलझ गया. थानाप्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पीपरपांती की वृद्ध बिंदु देवी अपनी जमीन किसी को बेचना चाहती हैं. उक्त जमीन की फोटो खींचवाने वह पहुंची थी,

जिसे देख गोतिया भड़क गये और मारपीट की. रोकने गयी पुलिस से सभी लोग उलझ गये. पुलिस ने चार लोगों को इस मामले में पकड़ा है, जिसमें राजकुमार साह, रामानंद साह, सुरेश साह, जितेंद्र साह शामिल हैं. इन्हें जेल भेजा जायेगा. पीड़िता बिंदु देवी (75) ने गत 13 मार्च को एसएसपी को लिखित शिकायत की थी, जिसमें उसने 1689 हेक्टेयर जमीन गोतिया बुद्धू उर्फ पलटून साह, प्रमोद साह, अर्जुन साह, कृष्णा साह, पिंकू साह, मिट्ठू, बिट्टू साह, राजकुमार साह, जितेंद्र साह, बलराम साह, मंगल साह, चंदन साह आदि पर हड़पने का आरोप लगाया था.

उन्होंने बताया कि निःसंतान होने व पति की मौत के बाद सभी जमीन हड़पना चाहते हैं. गोतिया ने पहले भी नकद पैसे, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, जरूरी कागजात और ससुराल में घर का सारा चुरा लिया है. दूसरे पक्ष के लोगों में भूपाल साह, कृष्णा साह, गोपाल साह, अर्जुन साह, महेश साह, बलराम साह आदि ने बताया कि पूरा जीवन इस बूढ़ी की सेवा में हम सभी गोतिया ने गुजार दी.

इनके पति यानी हमारे चाचा सुखदेव साह जब जीवित थे, तो उन्होंने कोई संतान नहीं रहने के कारण सेवा के एवज में कुछ जमीन अपने हिस्सा से देने की बात कही थी. चाचा की मृत्यु के बाद चाची बिंदु देवी ने बंटवारानामा हम नौ फरीक के गोतिया के नाम 15 जून 2017 को कर दिया था, अब जमीन देने से इंकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें