छपरा(सारण) : खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी किशोरी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह हो गयी. वह सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के निवासी चुन्नीलाल राय की 13 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी बतायी जाती है. बुधवार की रात को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस का सिलिंडर लीक करने से आग लग गयी, जिसकी चपेट में आ जाने के कारण किशोरी झुलस गयी. आग से झुलसी किशोरी को उपचार के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि किशोरी आग से पूरी तरह झुलस गयी थी. इस मामले में चुन्नी लाल के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. घटना का कारण खाना बनाने के दौरान रसोई गैस का सिलिंडर लीक होने से आग लगना बताया गया है. भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.