भागलपुर : जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट रोड में कमिश्नरी कंपाउंड में मंगलवार को 22 वर्षीय युवती लूसी का शव संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया गया था. घटना के दो दिन बाद लूसी के पिता गोपालपुर निवासी अरुण पासवान ने अमित समेत दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. लिखित आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लूसी अपनी दादी के क्वार्टर में उनके साथ रहती थी. वही से वह मनोरमा एक्स रे में काम करने के लिए जाती थी.
जब उनकी पत्नी मीना देवी कमिश्नरी क्वार्टर पहुंची तो वहां से अमित समेत दो अज्ञात लड़कों को भागते हुए देखा. वहीं क्वार्टर के भीतर जाने पर लूसी का शव पंखे से लटका हुआ पाया. अमित पूर्व में भी उक्त क्वार्टर में आया जाया करता था. उन्होंने बताया कि अगर अमित निर्दोष था तो वह उनकी पत्नी को देख कर क्यों भाग गया.
प्रसाद खाने के लिए बुलाने पर नंदन ने कर दिया था मना. परिजनों के अनुसार मंगलवार दोपहर को काम से लौटने के बाद लूसी ने अपनी पति नंदन को फोन किया था. फोन कर लूसी ने अमित से मंगलवार की पूजा का प्रसाद खाने के लिए बुलाया था. वहीं नंदन ने आने से मना कर दिया. जिसके बाद कुछ देर तक उन दोनों के बीच फोन पर झगड़ा भी हुआ. वहीं देर शाम लूसी का शव क्वार्टर में पंखे से लटका मिला था.
कुछ लोगों ने बताया कि तीन माह पहले कोर्ट में हुई शादी के बाद से दोनों के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर आये दिन झगड़ा भी होता था. कुछ लोगों का कहना था कि नंदन जल्द से जल्द लूसी से विधिवत शादी करना चाहता था. पर लूसी एएनएम की ट्रेनिंग के लिए गया जाना चाहती थी. वहां से ट्रेनिंग पूरा करने के बाद शादी करने की इच्छा जता रही थी. उक्त बातें लूसी ने पूर्व से अपनी मां को भी बताया था.