देवघर : बाबा मंदिर के लाइव दर्शन के लिए हर वर्ष लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसमें फंड के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. अक्तूबर, 2016 में बाबा मंदिर के तत्कालीन प्रभारी पदाधिकारी ने आॅनेस्ट ट्रूथ मीडिया कंपनी नामक एक क्षेत्रीय चैनल को बाबा मंदिर के प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया था. इसके लिए अक्तूबर, 2016 से कंपनी को हर माह ढाई लाख रुपये महीना दिया जा रहा था. इस हिसाब से जनवरी, 2018 तक कंपनी को 40 लाख रुपये भुगतान कर दिया गया.
जब दूसरे क्षेत्रीय चैनल ने डीसी को नि:शुल्क प्रचार-प्रसार का प्रस्ताव दिया, तो लाखों रुपये के दुरुपयोग का मामला सामने आया. इसके बाद डीसी ने इस पर तत्काल रोक लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीसी ने नियमानुसार निविदा के माध्यम से आगे इस तरह का कार्य कराने के बारे में आदेश निर्गत किया है. वहीं प्रचार-प्रसार पर कितने खर्च हुआ, इसकी भी जांच करने की बात सामने आ रही है.
एक क्षेत्रीय चैनल को अक्तूबर 2016 से ही दिया जा रहा था ढाई लाख रुपये प्रति माह
एक दूसरे क्षेत्रीय चैनल ने फ्री में प्रचार-प्रसार करने का दिया प्रस्ताव, तब सामने आया मामला
मंदिर के प्रशासक डीसी होते हैं. डीसी आगे क्या कर्रवाई करेंगे, इस पर कुछ कहना उचित नहीं है. लेकिन, तत्काल इस पर रोक लगाते हुए नये सिरे से निविदा निकालने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उच्च बोली लगाने वाले को प्रसारण का अधिकार दिया जायेगा.