टीवी सीरीयल ‘तू आशिकी’ में पंक्ति और अहान की लवस्टोरी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. शो में पंक्ति के किरदार में जन्नत जुबैर रहमानी और अहान के किरदार में रित्विक अरोड़ा नजर आ रहे हैं. थोड़े से समय में इस युवा जोड़ी ने अच्छी-खासी पॉपुलैरीटी हासिल कर ली है. लेकिन अब लगता है इस शो को किसी की नजर लग गई है. ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को लेकर जन्नत की मुश्किलें बढ़ सकती है.
जन्नत जुबैर रहमानी को लेकर खबरें आ रही है कि उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘तू आशिकी’ के निर्माताओं ने जन्नत को उनके कोस्टार रित्विक अरोड़ा को ऑनस्क्रीन किस करने के लिए कहा था. लेकिन जन्नत की मां ने इस सीन को लेकर कड़ा ऐतराज जताया.
सेट पर जन्नत की मां और शो निर्माताओं के बीच तीखी बहस भी हुई. जन्नत की मां के हंगामा करने के बाद शो का किसिंग सीन शूट नहीं हो पाया. अब कहा जा रहा है कि शो के निर्माता जन्नत को रिप्लेस करने का विचार कर रहे हैं.
स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, इस सिलसिले में शो के निर्माताओं ने कछ टीवी अभिनेत्रियों से संपर्क किया है. इनमें हेली शाह, पूजा बनर्जी, और तान्या शर्मा शामिल है. हालांकि अभी किसी भी अभिनेत्री ने इस शो में आने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले शो की सफलता को लेकर जन्नत ने एक बयान में कहा था, मैं शो की सफलमा और इस बात से खुश हूं कि हमारी यह कड़ी और मेहनत रंग लाई. शुरुआत से ही लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं और यह आगे बढ़ रहा है. टॉप 5 में जगह पाना हम लोगों के लिए बड़ी बात है.’
वहीं रित्विक अरोड़ा ने कहा था कि, तू आशिकी मेरा पहला शो है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. यह देखना अद्भुत है कि लोगों को इसकी कहानी बेहद पसंद आ रही है. इसकी अच्छी रेटिंग हमें कड़ी मेहनत और अपनी क्षमता के अनुरुप काम करने की प्रेरणा देती है.’