10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : बदमाशों के हौसले बुलंद,व्यवसायी से लाखों की लूट, बम फेंकते हुए मौके से भागे बदमाश

मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जतायी नाराजगी बदमाशों को फौरन पकड़ने की मांग मालदा : दुकान बंद करके घर लौटते समय कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के गहने और नगदी लूट लिए. यह घटना मंगलवार को रात के साढ़े दस बजे इंगलिश बाजार थाना के निमसराई इलाके में घटी […]

मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जतायी नाराजगी

बदमाशों को फौरन पकड़ने की मांग

मालदा : दुकान बंद करके घर लौटते समय कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के गहने और नगदी लूट लिए. यह घटना मंगलवार को रात के साढ़े दस बजे इंगलिश बाजार थाना के निमसराई इलाके में घटी है. व्यवसायी के साथ जब लूटपाट की घटना घट रही थी तो कुछ लोग उनकी ओर दौड़े आए.लोगों को आगे आते बदमाश बम फेंकते हुए भाग निकले.

घटना की सूचना पाकर इंगलिश बाजार थाना के पुलिस अधिकारी विश्वजीत गुहा एवं सत्यब्रत भट्टाचार्य भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जांच अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायी को चोट नहीं पहुंची है. लेकिन उनके पास से सोने-चांदी के जेवर व लाखों की नगदी लूट ली गयी है. पीड़ित व्यवसायी मिठुन साहा ने पुलिस से कहा है कि उनका घर सुकांतपल्ली इलाके में है. कोतवाली स्टैंड के पास उनकी गहने की दुकान है. मंगलवार रात दुकान बंद करके वह बाइक लेकर घर लौट रहे थे. बाइक की डिक्की में एक बैग में पांच भरी सोना, चार भरी चांदी के गहने व 20 हजार रुपए नगद रखे थे. निमसराई इलाके में आते ही उसे चार लोगों ने घेर लिया. इसके बाद बंदूक दिखाकर सबकुद लूट कर फरार हो गए. आसपास के लोगों की नजर घटना पर पड़ते ही बदमाश बम फेंकते हुए बाइक लेकर भाग गये.

पुलिस ने बताया की वहां कोई बम नहीं मिला है. लूटेरे बमनुमा कुछ और फेंक गये हैं. शिकायत के आधार पर इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना से मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स में काफी रोष है. संगठन कि जिला अध्यक्ष जयंत कुंडू ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें