कालचीनी : रॉयल बंगाल टाइगर की फर्जी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर वन विभाग को मिस गाइड करने के आरोप में कालचीनी थाने में दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने शिकायत दर्ज करायी है. ये दोनों अलीपुरद्वार व दमनपुर निवासी सुरजीत दत्त एवं उदय समाद्दार हैं.
छानबीन में वन विभाग को पता चला कि ये तस्वीरें व्हाट्सएप पर मिली है. उसके बाद वन विभाग को मिस गाइड करने के आरोप पर दोनों के नाम पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. कालचीनी थाना ओसी लाकपा लामा ने बताया कि उदय समाद्दार व सुरजीत दत्त के नाम में शिकायत दर्ज हुई है.