Advertisement
आधे शहर को तीन दिनों तक नहीं मिलेगा पानी
सोमवार की रात कई घर हो गये थे जल मग्न देवघर : आधे शहर को तीन दिन तक भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा. इसकी वजह कचहरी मुख्य रोड स्थित जमुनाजोर पुल के पास सप्लाइ वाटर का मुख्य पाइप टूटना है. पाइप टूटने से जोन टू में पानी सप्लाइ बाधित रहेगा. लोगों को सप्लाइ […]
सोमवार की रात कई घर हो गये थे जल मग्न
देवघर : आधे शहर को तीन दिन तक भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा. इसकी वजह कचहरी मुख्य रोड स्थित जमुनाजोर पुल के पास सप्लाइ वाटर का मुख्य पाइप टूटना है.
पाइप टूटने से जोन टू में पानी सप्लाइ बाधित रहेगा. लोगों को सप्लाइ वाटर के लिए तीन दिन और इंतजार करना होगा. शहरी क्षेत्र के आसाम एक्सेस रोड के दक्षिण दिशा सहित बाबा मंदिर के आस-पास के आधे से अधिक मुहल्लों में पानी बाधित हो गया है. इसे मरम्मत करने के लिए निगम की ओर से टीम गयी. लेकिन पाइप के पास पर्याप्त जगह नहीं मिलने से कारीगर लौट गये. एनएच बना रहे कंपनी की ओर से जगह देने के लिए दो दिनों की मोहलत मांगी जा रही है. इसके बाद ही निगम अपना काम शुरू कर पायेगा.
पुलिया के दोनों ओर होगा चौड़ीकरण : पुराने पुलिया को तोड़ कर नया पुलिया बनाया जायेगा. जमुनाजोर के पुलिया के दोनों ओर चौड़ीकरण होना है. इसके दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ा किया जायेगा.
मलबा हटाने में जेसीबी से टूटी पाइपलाइन : जेसीबी से पुलिया को तोड़ कर मलबा को हटाया जा रहा है. इस दौरान जेसीबी से पाइपलाइन टूट गयी. जिस कारण वाटर सप्लाइ बाधित हो गया.
मीना बाजार पानी टंकी व रामपुर पानी टंकी में जाता है पानी : इस पाइप के माध्यम से मीना बाजार पानी टंकी और रामपुर पानी टंकी में पानी भरा जाता है. इसके बाद आस-पास के मुहल्लों में टंकी के माध्यम से पानी सप्लाइ किया जाता है.
सोमवार रात कई घरों में घुस गया पानी : सोमवार रात्रि में पाइप टूटते ही पानी का बहाव नीचे के मुहल्लों की ओर हो गया. इससे आस-पास के घरों में पानी प्रवेश करने लगा.
लोगों ने क्षेत्र के पार्षद मृत्युंजय राउत को जानकारी दी. उन्होंने निगम के अभियंत्रण टीम को खबर किया. तब आनन-फानन में मोटर बंद कर पानी रोका गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement