14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 में 40 नगर निकायों को मिले ओडीएफ सर्टिफिकेट

रांची : झारखंड के 41 में 40 नगर निकायों को भारत सरकार की एजेंसी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया(क्यूसीआइ) ने ओडीएफ प्रमाणित कर दिया है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में झारखंड पहुंची क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने प्रदेश के कई इलाकों का भ्रमण किया और शहरों में ओडीएफ का भौतिक सत्यापन भी किया. इस […]

रांची : झारखंड के 41 में 40 नगर निकायों को भारत सरकार की एजेंसी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया(क्यूसीआइ) ने ओडीएफ प्रमाणित कर दिया है.
फरवरी के अंतिम सप्ताह में झारखंड पहुंची क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने प्रदेश के कई इलाकों का भ्रमण किया और शहरों में ओडीएफ का भौतिक सत्यापन भी किया. इस क्रम में पलामू के हुसैनाबाद के एक निजी स्कूल बून पब्लिक स्कूल खुले में शौच के अवशेष पाये गये. इसके अलावा टीम को प्रदेश के किसी भी नगर निकाय में खुले में शौच के कोई अवशेष नहीं मिले हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो अक्तूबर 2017 को प्रदेश के सभी नगर निकायों को ओडीएफ घोषित किया था. शहरों को ओडीएफ घोषित करने से पहले सरकार ने शौचालय निर्माण की दिशा में पूरा जोर लगाया था और इस क्रम में 210034 व्यक्तिगत शौचालय और 637 सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था.
इसके साथ-साथ लोगों को जागरूक करने और व्यवहार परिवर्तन के लिए विभाग की ओर से शहरों में भी कई कार्यक्रम चलाये गये. यह कार्यक्रम लगातार कई महीनों तक चलता रहा. इसके लिए गली-मोहल्लों में वॉल पेंटिंग से जागरूकता फैलायी गयी. प्राथमिक से महाविद्यालय तक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मोहल्लों में स्ट्रीट शो के जरिए लोगों को जागरूक करने जैसे काम
किये गये. क्यूसीअाइ के भौतिक सत्यापन के बाद दी गयी रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि झारखंड के तमाम नगर निकाय पूरी तरह से ओडीएफ हो गये हैं.
केवल हुसैनाबाद को प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इस मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रदेश के शहर वासियों और नगर निकायों के अधिकारियों को बधाई दी है. स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक राजेश शर्मा ने भी इसे लेकर प्रदेश के शहर वासियों और नगर निकायों के अधिकारियों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें