Advertisement
झारखंड : 20 को रांची-लोहरदगा रेल लाइन का परीक्षण, विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा
रांची : रांची-लोहरदगा लाइन में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. 67 किमी लंबी इस रेल लाइन में अधिकतर काम पूरे कर लिये गये हैं. शेष कार्य भी 20 मार्च से पहले पूरा कर लिया जायेगा. 20 मार्च को इस रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर पेंटो की टेस्टिंग की जायेगी. वहीं 22 […]
रांची : रांची-लोहरदगा लाइन में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. 67 किमी लंबी इस रेल लाइन में अधिकतर काम पूरे कर लिये गये हैं.
शेष कार्य भी 20 मार्च से पहले पूरा कर लिया जायेगा. 20 मार्च को इस रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर पेंटो की टेस्टिंग की जायेगी. वहीं 22 मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पीके आचार्या इसका निरीक्षण करेंगे.
निरीक्षण के बाद वे अपनी रिपोर्ट जोन को सौंपेंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि यदि सब कुछ सामान्य रहा, तो अप्रैल से रांची से लोहरदगा के लिए इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन चलाने लगेगी. इससे न सिर्फ रेलवे को फायदा होगा, बल्कि यात्री भी कम समय में लोहरदगा पहुंचेंगे.
फिलहाल टाटीसिल्वे लाइन से लोहरदगा तक बिजली दी जायेगी. वहीं, दिसंबर तक पिस्का और लोहरदगा में 21.6 एमवीए का ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. इसके बाद से वहां से इस लाइन में बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
वहीं, लोहरदगा से टोरी तक लाइन के विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल बड़कीचांपी तक फाउंडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही इसे टोरी तक पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद आगे का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement