नयी दिल्ली : गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के वक्त ही हम रोड टैक्स भी भर देते हैं. दिल्ली में अब नये टैक्स की शुरूआत हो सकती है. दिल्ली की चुनिंदा सड़कों पर अह कंजेशन टैक्स लगेगा. अगर इस पर फैसला लेकर इसे लागू कर दिया जाता है तो दिल्ली हमारे देश का पहला शहर होगा जहां इस तरह का कोई टैक्स लगेगा. दिल्ली की सड़कों पर बढ़ती गाड़ियों के कारण कई मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लगता है. इस जाम से निपटने के लिए सरकार कंजेशन टैक्स लगायेगी. यह टैक्स तय समय सीमा तक ही लगेगा.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मामले में कहा, इस पर अभी फैसला लिया जा रहा है. हम एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं.इसे जब भी लागू किया जायेगा जनता के बीच पहले रखा जायेगा. उनसे राय लेने के बाद ही इस पर काम शुरू होगा. हम इस पर भी विचार कर रहे हैं कि कुछ सड़कों को खाली रखा जाए ताकि पैदल जाने वाले यात्री इस तरफ रुख कर सकें. बैजल ने कहा,इस टैक्स का विश्व के कई शहरों में इस्तेमाल किया गया है और यह सफल रहा है. सिंगापुर में भीड़ और ट्रैफिक वाले इलाकों में इसका इस्तेमाल किया गया है.