Advertisement
माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए सेंटर तक ऑटो की व्यवस्था
विधाननगर में उठाया गया सराहनीय कदम अंतिम परीक्षा तक मिलेगी सुविधा कोलकाता. विधाननगर नगर पालिका क्षेत्र इलाके में माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, वह जाम व यातायात की परेशानी में नहीं पड़ते हुए सुविधापूर्वक सीधा परीक्षा सेंटर तक समय से पूर्व पहुंच जाये, इसके लिए मूल रूप से विधायक साधन पांडे, […]
विधाननगर में उठाया गया सराहनीय कदम
अंतिम परीक्षा तक मिलेगी सुविधा
कोलकाता. विधाननगर नगर पालिका क्षेत्र इलाके में माध्यमिक परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, वह जाम व यातायात की परेशानी में नहीं पड़ते हुए सुविधापूर्वक सीधा परीक्षा सेंटर तक समय से पूर्व पहुंच जाये, इसके लिए मूल रूप से विधायक साधन पांडे, विधाननगर नगर पालिका के 38 नंबर वार्ड के पार्षद निर्मल दत्ता, 35 नंबर वार्ड पार्षद जयदेव नस्कर, हिडको साल्टलेक ऑटो यूनियन (आईएनटीटीयूसी) और विधाननगर उत्तर थाने की मदद से कई इलाकों में यह सराहनीय कदम उठाया गया है.
माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए बिना पैसे के सेंटर तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें गुलाब के फूल, कलम और पानी के बोतल भी दिये जा रहे हैं. यह सुविधा माध्यमिक परीक्षा तक के लिए रखा गया है
विधाननगर नगर पालिका के 38 नंबर वार्ड के पार्षद निर्मल दत्त के नेतृत्व में उल्टाडांगा हिडको मोड़ से लेकर सॉल्टलेक के समस्त स्कूलों में पड़नेवाले सेंटरों तक माध्यमिक परीक्षार्थियों को पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि सौ के करीब छात्र-छात्राओं को इससे लाभ मिले हैं.
वहीं 35 नंबर वार्ड के पार्षद जयदेव नस्कर के अधीन महिशबाथान पोलेनाइट इलाके तक माध्यमिक परीक्षार्थियों को उनके घर से ऑटो के जरिये परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया. श्री नस्कर ने कहा कि परीक्षा चलने परीक्षार्थियों को यह सुविधा का लाभ मिलेगा. नयापट्टी, महेशबाथान, पोलेनाइट इलाके में यातायात की असुविधा के कारण यह कदम उठाया गया.
इधर विधाननगर उत्तर थाने की ओर से स्थानीय एक स्कूल में सेंटर पड़ने वाले परीक्षार्थी को कलम और गुलाब के फूल दिये गये. इधर माध्यमिक की छात्रा वृष्टि दे समेत कई विद्यार्थियों ने कहा कि इससे काफी खुशी हो रही है. बस, टैक्सी कुछ नहीं मिल रहे थे, इस सुविधा से समय भी बच गया और सही सलमात समय से परीक्षा सेंटर भी पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement