बक्सर/इटाढ़ी : जिले में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. जब मन किया, जहां मन किया वहीं लूट व गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की मध्य रात इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुवा गांव में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. पीड़ित दुकानदार को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए इटाढ़ी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी दुकानदार करंजुवा गांव का रहनेवाला रामायण राजभर बताया जाता है.
बताया जाता है कि करंजुवा गांव के रहनेवाले रामायण राजभर रविवार की रात अपने घर में सोये हुए थे. करीब एक बजे पांच की संख्या में अपराधी आये और दुकानदार को घर से बुलाकर ले गये. इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. इसी बीच अपराधियों ने दुकानदार को काफी करीब से कमर में गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में दुकानदार को इलाज के लिए इटाढ़ी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं सदर अस्पताल के डाॅक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सदर एसडीपीओ शैशव यादव ने बताया कि परिजन कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं. जख्मी दुकानदार सभी अपराधियों को पहचानता है. मामले की जांच की जा रही है. दुकानदार की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक मामले में आठ साल पहले दुकानदार रामायण राजभर जेल जा चुका है. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि किसी अपने ही लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. रामायण राजभर अपराधी था. एक मामले में जेल जा चुका है.