11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक बोली लगानेवाले को मिली सैरातों की बंदोबस्ती

बंदोबस्ती से जिला परिषद को प्राप्त हुआ 50 लाख का राजस्व हरनौत स्टैंड व सब्जी बाजार के नहीं पहुंचे आवेदक बिहारशरीफ : भारी गहमागहमी के बीच सोमवार को मुख्यालय स्थित जिला परिषद के सभागार में सैरातों की बंदोबस्ती हुई. जिला परिषद के अधीन 18 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए डाक बोली गयी. डीआरडीए के निदेशक […]

बंदोबस्ती से जिला परिषद को प्राप्त हुआ 50 लाख का राजस्व

हरनौत स्टैंड व सब्जी बाजार के नहीं पहुंचे आवेदक
बिहारशरीफ : भारी गहमागहमी के बीच सोमवार को मुख्यालय स्थित जिला परिषद के सभागार में सैरातों की बंदोबस्ती हुई. जिला परिषद के अधीन 18 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए डाक बोली गयी. डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार व डीआरडीए के सहायक अभियंता व जिला परिषद के कर्मियों की देखरेख में सैरातों की बोली लगायी गयी. सब्जी बाजार से लेकर स्टैंड समेत कई सैरातों की बंदोबस्ती तय की गयी थी. हरनौत टैक्सी स्टैंड व सब्जी बाजार के लिए आवेदक नहीं पहुंचे. अन्य सैरातों की न्यूनतम रेट के आधार डाक खोली गयी. इसके बाद अधिकतम बोली लगाने वाले के नाम सैरातों की बंदोबस्ती की गयी.
सभी सैरातों की बंदोबस्ती से जिला परिषद को साल में 50 लाख रुपये से अधिक की राजस्व की प्राप्ति होगी. अधिकतम बोली लगानेवाले के नाम से सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. बोली लगाले वाले को पचास फीसदी राशि जमा कराये जाने का आदेश दिया. शेष राशि एक माह में रुपये जमा करने का आदेश दिया गया. हरनौत के टैक्सी स्टैंड व बाजार के लिये आवेदक को बु्लाया गया था. नियमानुसार आवेदक नहीं होने के कारण अगली तिथि में पुन: की जायेगी. एकंगरसराय सब्जी बाजार के लिये 475000 में अधिकतम बोली लगायी गयी. परबलपुर बस स्टैंड के लिये 1962000 रुपये में की गयी. परबलपुर सब्जी बाजार के लिये 500000 रुपये की अधिकतम बोली लगायी गयी.सरमेरा बस स्टैंड के लिये अधिकतम 876000 रुपये में की गयी. खोदागंज वाहन पड़ाव के लिये 13 लाख 21 हजार में अधिकतम बोली के आधार पर डाक की गयी. जिला परिषद के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि शांति के माहौल में सैरातो की बंदोबस्ती की गयी. तय नियम के अनुसार राशि जमा करने का आदेश अधिकारी के द्वारा दिया गया है. इस मौके पर जिला परिषद के प्रधान सहायक धर्मेद्र कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें