25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal Block : आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर CBI को Court की फटकार

नयी दिल्ली/रांची : कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर एक विशेष अदालत ने सोमवार को सीबीआई को फटकार लगायी. अदालत ने अपने पिछले आदेश में सीबीआइ को आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे. इस मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल का नाम भी शामिल है. विशेष […]

नयी दिल्ली/रांची : कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर एक विशेष अदालत ने सोमवार को सीबीआई को फटकार लगायी. अदालत ने अपने पिछले आदेश में सीबीआइ को आरोपियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे.

इस मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल का नाम भी शामिल है. विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने दस्तावेजों की जांच पड़ता छंटनी के लिए इस मामले का 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया. यह मामला मध्य प्रदेश के उर्तन नॉर्थ कोयला ब्लॉक के आवंटन से जुड़ा हुआ है. न्यायाधीश ने कहा, अदालत के आदेशों का अनुपालन करें. दस्तावेजों की जांच के लिए 10 अप्रैल तक मामला स्थगित किया जाता है. अदालत ने15 जनवरी को सीबीआइ को निर्देश दिया था कि वह उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को आरोप-पत्र समेत कुछ अन्य दाखिल किए दस्तावेज मुहैया कराये.

अदालत मध्य प्रदेश के उर्तन नॉर्थ कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही थी जहां आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप लगे हैं. नवीन जिंदल के अलावा इस मामले में बनाये गये अन्य आरोपियों में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उपमहाप्रबंधक आनंद गोयल और सीइओ विक्रांत गुजराल शामिल हैं. झारखंड के अमरकोंडा मुरुगदंगल कोयला ब्लॉक के आंवटन में गड़बड़ियों के दूसरे मामले में भी जिंदल को आरोपी बनाया गया है. इसी मामले में कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें