नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव में पार्टियों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव को लेकर अलग रणनीति और राजनीति शुरू है. इस चुनाव से राज्यसभा में सत्ता पक्ष और मजबूत होने जा रहा है. देश के 16 राज्यों 58 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. बिहार के छह राज्यसभा सीटों के लिए हो रहा है वहीं झारखंड के दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.
Advertisement
यहां समझें राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित, कहां कितनी सीटें
नयी दिल्ली : राज्यसभा चुनाव में पार्टियों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव को लेकर अलग रणनीति और राजनीति शुरू है. इस चुनाव से राज्यसभा में सत्ता पक्ष और मजबूत होने जा रहा है. देश के 16 राज्यों 58 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. बिहार के छह राज्यसभा सीटों के लिए […]
कौन – कौन है मैदान में
राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अरुण जेटली समेत 26 नामों की घोषणा की है. भाजपा ने पहली सूची में 8 और दूसरी सूची में 18 नामों की घोषणा की. राज्यसभा में 250 सदस्यों की संख्या में बहुमत का आकड़ा 126 सीटों का है. फिलहाल राज्यसभा में कुल 239 सदस्य हैं . अगर राज्यसभा के चुनाव में भाजपा इस बार बेहतर प्रदर्शन करती है तो बहुमत से कुछ सीटें पीछे रह जायेगी.
सबसे ज्यादा नुकसान इस बार समाजवादी पार्टी ( सपा ) को होगा. यूपी में भाजपा सात सीटें जीत सकती है जबकि सपा सिर्फ एक उम्मीदवार को ही राज्यसभा भेज सकती है. कांग्रेस राज्य में बीएसपी का समर्थन कर रही है. 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग 23 मार्च को होगी। नामांकन फाइल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है.
कहां कितनी सीटें
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और राजस्थान (प्रत्येक से 3), बिहार और महाराष्ट्र (प्रत्येक से 6), पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश (प्रत्येक से 5), कर्नाटक और गुजरात (प्रत्येक से 4), झारखंड (2) और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (प्रत्येक से 1) में भी राज्यसभा का चुनाव होना है.
यहां समझें पूरा गणित, कैसे होगा वोटिंग
राज्यसभा चुनाव का फार्मुला क्या है ?. मतदान कैसे गिना जाता है. विधायकों के वोट को कैसे जोड़ा जाता है. इस गणित को आप ऐसे समझिये. खाली सीटें+1. विधानसभा की कुल सदस्य संख्या से इसे भाग दें. जो संख्या आये उसमें एक जोड़ने पर जितने अंक आते हैं वही एक उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए चाहिए.
उत्तर प्रदेश का गणित
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सदस्यों की संख्या 403 है.
राज्य में 10 राज्यसभा की सीटें खाली है
10+1=11
विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या 403/11=36.63
36.63+1=38
वोट का कुल औसत 38 विधायक का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement