चेन्नर्इ : तमिलनाडु के तेनी जिले के बोड़ी के पास कुरंगणी के जंगलों में लगी आग से सोमवार तक करीब नौ लोगों की मौत हो गयी. जंगल की इस आग में मरने वालों में चार महिलाएं आैर एक बच्चा समेत चार अन्य लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जंगल की इस आग में फंसे लोगों में करीब 27 लोगों को राहत बचाव दल के लोगों ने बाहर निकाल लिया है. राहत बचाव दल की आेर से निकाले गये सभी 27 लोगों में करीब 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. वे बुरी तरह से झुलस चुके हें, जबकि 10 अन्य लोग भी इसमें घायल बताये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु : जंगल की आग में फंसे 25 कॉलेज छात्र, एयर फोर्स ने 12 को सुरक्षित बाहर निकाला
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कुरंगणी के जंगल में लगी आग पर काबू पाने आैर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के काम में भारतीय वायुसेना के चौपर के चार हेलिकाॅप्टरों के साथ गरुड़ कमांडो फोर्स के 16 कमांडो युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. वायुसेना की आेर से सोमवार की सुबह से आग पर काबू पाने आैर राहत-बचाव कार्य के लिए काम जारी है.
#KuranganiForestFire Update: Nine dead confirmed in the fire. The people who died in the fire includes four women, four men and a child. Out of 27 people who have been rescued 10 of them have minor injuries, while 8 of them have serious injuries.
— ANI (@ANI) March 12, 2018
गौरतलब है कि तमिलनाडु के तेनी जिले के बोड़ी के निकट कुरंगणी जगलों में रविवार को लगी आग में 60 छात्र भी फंसे हुए हैं. रविवार को ही हादसे में एक युवती की मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे थे. खबरों के अनुसार, इरोड़ आैर कोयंबटूर से कॉलेज साइंस टूर पर विद्यार्थी जंगल में गये हुए थे.
बताया जा रहा है कि साइंस टूर पर गये छात्र जंगल की आग में फंस गये हैं. बताया यह भी जा रहा है कि उनके टूर के दौरान ही जंगल में अचानक आग लग गयी, जिससे वे इस भीषण आग में फंस गये. घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी उन्हें बचाने के काम में जुट गये हैं. तेज हवाएं चलने की वजह से आग तेजी से फैल रही है, जिसके कारण छात्रों को बचाने में रविवार से दिक्कतें आ रही हैं.