लखनऊ : राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां नामांकन किया. भाजपा के राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी जेटली ने आज सुबह 11 बज कर 35 मिनट पर विधानसभा के टंडन हाल में नामांकन पत्र दाखिल किया.
Finance Minister Arun Jaitley files nomination papers for Rajya Sabha elections in #Lucknow. pic.twitter.com/YlO1656FDI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 12, 2018
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद नहीं थे क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा के लिए वहां गये हुए हैं. जेटली द्वारा नामांकन दाखिल करते वक्त प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, अनुपमा जायसवाल तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र पांडेय मौजूद थे.
नामांकन भरने के बाद जेटली ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. भाजपा ने उप्र से अरुण जेटली, डॉ. अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है . राज्यसभा नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है.