Advertisement
बिहार उपचुनाव : 55.77% वोटिंग, भभुआ में 23 बूथों पर हुआ पुनर्मतदान, जानें अन्य जगहों पर कितना रहा वोट प्रतिशत
ऑब्जर्वर की स्क्रूटनी के बाद पुनर्मतदान वाले केंद्रों की बढ़ सकती है संख्या पटना : बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव में रविवार को 2826 बूथों पर औसतन 55.77 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक 57 फीसदी मतदान अररिया लोकसभा क्षेत्र, जबकि सबसे कम 50.6 फीसदी मतदान जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र […]
ऑब्जर्वर की स्क्रूटनी के बाद पुनर्मतदान वाले केंद्रों की बढ़ सकती है संख्या
पटना : बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव में रविवार को 2826 बूथों पर औसतन 55.77 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक 57 फीसदी मतदान अररिया लोकसभा क्षेत्र, जबकि सबसे कम 50.6 फीसदी मतदान जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ.
वहीं भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 54.3 फीसदी वोट पड़े.
निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि भभुआ में 23 बूथों पर वीवीपैट मशीनों की खराबी के चलते समय पर वोटिंग नहीं करायी जा सकी. इन बूथों पर मंगलवार को पुनर्मतदान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि देर रात तक पूरी रिपोर्ट आने के बाद पुनर्मतदान वाले बूथों की संख्या बढ़ भी सकती है.
सोमवार की सुबह 11 बजे ऑब्जर्वरों की मीटिंग के बाद अंतिम रूप से निर्णय होगा कि मंगलवार को कितनी बूथों पर दोबारा वोट पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक करीब 3268 लोग बूथों पर लगे कतार में खड़े थे. इनको टोकन देकर मतदान देने की व्यवस्था की गयी. इन मतदाताओं की वजह से मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव संभावित है. मतगणना 14 मार्च को होगी.
सही ट्रेनिंग या मशीन की गड़बड़ी लगायेंगे पता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने ईवीएम गड़बड़ी की आशंकाओं को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि पहली बार बड़े पैमाने पर वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल हुआ.
अधिकतर जगहों पर इसकी वजह से ही मतदान बाधित होने की शिकायत मिली है. इसकी जांच होगी कि मतदान कर्मियों की सही ढंग से ट्रेनिंग नहीं होने या या फिर वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ. फेल्योर एनालाइसिस की मदद से इसका पता लगाया जायेगा. वर्ष 2019 में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होने वाला है. इसलिए यह हमारे लिए विशेष चुनौती है.
ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र 8 बजे 10 बजे 12 बजे 02 बजे 04 बजे 05 बजे
अररिया 1.33 % 17.35% 31.25% 43.59% 50.89% 57 %
भभुआ 07% 18% 24.5 % 45% 51 % 54.3 %
जहानाबाद 02% 13.5 % 28.6% 35.7% 49.3 % 50.6 %
भभुआ में 98 बूथों पर बदली गयी वीवीपैट मशीन
भभुआ. भभुआ विधानसभा उपचुनाव ईवीएम की खराबी को लेकर चर्चा में रहा. मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोलिंग के दौरान ही चारों तरफ से ईवीएम खराबी की सूचनाएं आने लगीं.
सभी बूथ जहां से ईवीएम में खराबी की सूचना आ रही थी, उसमें हर जगह से एक ही शिकायत मिल रही थी कि वीवीपैट मशीन खराब है. शुरुआत के दो घंटों में लगभग 100 बूथों से ऐसी सूचना मिली कि वीवीपैट मशीन में खराबी आने के बाद मतदान बाधित है. इस सूचना के बाद चुनाव कार्य में लगे प्रशासनिक महकमें में अफरा-तफरी मच गयी. ईवीएम को ठीक कराने के लिए इंजीनियर दौड़ते रहे और 98 बूथों पर वीवीपैट मशीन को बदल कर मतदान शुरू कराया गया.
कहां कितना मतदान
57%
अररिया
(लोकसभा)
54.3%
भभुआ
(विधानसभा)
50.6%
जहानाबाद
(विधानसभा)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement