17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : अंतरराष्ट्रीय लघु पत्रिका मेला 24 से

तोर्षा साहित्य संस्था की ओर से दो दिवसीय आयोजन कूचबिहार : शहर में आगामी 24 मार्च से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लघु पत्रिका मेले का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को इसकी जानकारी तोर्षा साहित्य संस्था के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता के जरिये दी. उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन राजबाड़ी पार्क में किया जायेगा. संस्था के […]

तोर्षा साहित्य संस्था की ओर से दो दिवसीय आयोजन
कूचबिहार : शहर में आगामी 24 मार्च से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लघु पत्रिका मेले का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को इसकी जानकारी तोर्षा साहित्य संस्था के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता के जरिये दी.
उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन राजबाड़ी पार्क में किया जायेगा. संस्था के सभापति भास्कर ज्योति दत्त और सचिव मानस चक्रवर्ती ने बताया कि इस मेले में बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा देश के राज्यों और बांग्लादेश की लघु पत्रिकाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस मेले का शुभारंभ करेंगे बाल गीतकार भवानी प्रसाद मजूमदार. उपस्थित रहेंगे उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, सांसद पार्थप्रतिम राय, विधायक मिहिर गोस्वामी, कूचबिहार जिला परिषद की सभाधिपति पुष्पिता राय डाकुआ और कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन भूषण सिंह.
सभापति और सचिव ने बताया कि संस्था के इस चौथे आयोजन में कोलकाता के उज्ज्वल सिंह को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार, श्रेष्ठ कवि का पुरस्कार अलीपुरद्वार के सुदीप्त माझी को, उदीयमान कवि का पुरस्कार दिनहाटा के मानिक साहा को प्रदान किया जायेगा.
वहीं, हलदिया के नरेश दास संपादित ‘तकमिना’ के लिए श्रेष्ठ लघु पत्रिका का पुरस्कार, भवानी प्रसाद मजूमदार, आमिनूर रहमान और बाल साहित्य के लिये नीतीश बसु को तोर्षा विशेष साहित्य सम्मान प्रदान किया जायेगा. दो दिवसीय इस मेले में कवि सम्मेलन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें