12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR उपचुनाव : अररिया में सबसे ज्यादा 57%, तो जहानाबाद में सबसे कम 50% हुई वोटिंग, कैमूर में पड़े 54% वोट

पटना : बिहार में अररिया लोकसभा सीट और बिहार विधानसभा की दो सीटों जहानाबाद और भभुआ पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को करीब 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह बताया कि अररिया संसदीय और जहानाबाद एवं भभुआ विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को […]

पटना : बिहार में अररिया लोकसभा सीट और बिहार विधानसभा की दो सीटों जहानाबाद और भभुआ पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को करीब 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह बताया कि अररिया संसदीय और जहानाबाद एवं भभुआ विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को हुए उपचुनाव में क्रमश: 57प्रतिशत, 50.06 प्रतिशत और 54.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई हैं.

अररिया से कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें राजद द्वारा दिवंगत सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को और भाजपा द्वारा प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. अररिया में मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 2143 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहानाबाद से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें राजद द्वारा अपने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को और बिहार में सत्ताधीन पार्टी जदयू द्वारा अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. जहानाबाद में 357 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. भभुआ से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें बिहार में सत्तासीन पार्टी भाजपा द्वारा अपने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को और कांग्रेस द्वारा शंभू पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. भभुआ में मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 326 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. लोकसभा की एक सीट और बिहार विधानसभा की इन दोनों सीटों पर रविवार को जारी मतदान के दौरान 281 माईक्रो आब्जर्वर द्वारा संवेदनशील बूथों पर नजर रखी जा रही है.

लाइव अपडेट

3:00 PM-लोकसभा की एक, विधानसभा की दो सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच तीन बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान.अररिया संसदीय और जहानाबाद-भभुआ विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक क्रमश: 45.43 प्रतिशत, 48.5 प्रतिशत और 45.8 प्रतिशत वोट डाले गये.

2:55 PM – अररिया लोकसभा में 2 बजे तक मतदान प्रतिशत : नरपतगंज-47 फीसदी, रानीगंज-40 फीसदी, फारबिसगंज- 41फीसदी, अररिया-43फीसदी, जोकीहाट-45फीसदी, सिकटी-46फीसदीहुआ वोटिंग

2:45 PM – बिहार उपचुनाव :दो बजे तक अररिया में 43.59 फीसदी, जहानाबाद में 35.7 फीसदी और भभुआ में 45फीसदीहुआ मतदान

2:40 PM – टीवी रिपोर्ट की मुताबिक ईवीएम में खराबी हो लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, भभुआ में कई जगह पर कराए जा सकते हैं पुनर्मतदान. 21 जगहों पर पुनर्मतदान की संभावना. अंतिम आंकड़ा मिलने के बाद लिया जाएगा फैसला. जानकारी के मुताबिक सभी ईवीएम में पहली बार लगाये गये थे वीवी पैट.

1:44 PM – बिहार उपचुनाव : अररिया में 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान

1:34 PM – बिहार उपचुनाव : नतीजों पर सांसद अरुण कुमार का बयान, कहा- नतीजों से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, हालांकि एनडीए तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी

1:03 PM – भभुआ उपचुनाव : बूथ संख्या 140 (क) पर ईवीएम मशीन खराब होने से नहीं हुआ मतदान, मतदाताओं में निराशा, बेतरी गांव का मामला

12:54 PM – अररिया उपचुनाव : राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपना वोट दिया. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए भाजपा पर प्रहार किया और कहा, जो शीशे के घर में रहते है दूसरों पे पत्थर नहीं मारते.

12:38 PM – बिहार उपचुनाव : अररिया में दोपहर 12 बजे तक 31.25 फीसदी मतदान, भभुआ में 24.5 फीसदी मतदान और जहानाबाद में 28.6 फीसदी मतदान की सूचना

12:25 PM – जहानाबाद में बूथ संख्या 94 पर दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग की सूचना, किसी के हताहत हाेने कीकोई खबर नहीं

12:13 PM – भभुआमें कांग्रेस प्रत्याशी शंभु सिंह पटेल ने जिला प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप,कहा- उन्हें चुनाव में हराने कीहोरही है साजिश, केंद्र और बिहार सरकार के इशारे पर चल रहा काम

11:47 AM – बिहार उपचुनाव : प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने की भभुआ में पुनर्मतदान की मांग

11:19 AM – प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादिरी का बड़ा आरोप, भभुआ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने की हो रही है साजिश, 100 से अधिक ईवीएम मशीनों में मिली गड़बड़ी की शिकायत

11:11 AM – भभुआ : ईवीएम खराब होने की कांग्रेस की शिकायत, निर्वाचन विभाग ने आरोप को लेकर डीएम से मांगी जानकारी

11:04 AM – बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष कौकब कादरी के अनुसार भभुआ में 137 ईवीएम खराब हैं. इस कारण वहां मतदान बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कादिरी ने इसे देखते हुए वहां पुनर्मतदान की मांग की है.

10:54 AM – अररिया उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने अपना वोट दिया

10:34 AM – कैमूर में बूथ नंबर 224 परईवीएम खराब होने से चुनाव बाधित

9:34 AM – पहले दो घंट में 9 बजे तक जहानाबाद में 6.5, भभुआ में 9.5 और अररिया में 8.5 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

9:03 AM – अररिया लोकसभा सीट के लिए नरपतगंज विधानसभा में 7.5, रानीगंज में 8, फारबिसगंज में 9, अररिया में 9, जोकिहाट में 10 और सिकटी विधानसभा में 8 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं.

8:32 AM – भभुआ में बूथ संख्या 115 एवं 116 के ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

8:21 AM – अररिया के कुशियार गांव में बूथ संख्या 37और 37(ए) पर मतदान का किया गया बहिष्कार.

8:05 AM
– उपचुनाव : जहानाबाद-अरवल सीमा को किया गया सील, जिले से सटे थानों को दिये गये विशेष निर्देश, किंजर और कुर्था थाने से गुजरने वाली गाड़ियों पर विशेष नजर

7:39AM – भभुआ नगर के बूथ संख्या 12, 15 और 16 पर इवीएम खराब रहने के कारण देर से शुरू हुआमतदान. भभुआ विधानसभा के बूथ संख्या 20 पर भी ईवीएम खराब होने मतदान विलंब से शुरू हुआ.

7:27 AM – भभुआ के मीरियां गांव में वोट बहिष्कार सड़क के लिए करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया था, लेकिन अब तक दो लोगों ने मतदान कर दिया.

7:15 AM – जहानाबाद अख्तियारपुर बूथ संख्या 6 पर सड़क को ले किया गया वोट का बहिष्कार.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कियेगये हैं. इन तीनों क्षेत्रों में 2826 मतदान केंद्र बनायेगये हैं और कुल 22 लाख 84 हजार 397 मतदाता वोट डालकर 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ प्रसाद सिंह के मुताबिक अररिया लोकसभा क्षेत्र में 7 जबकि जहानाबाद में 14 और भभुआ विधानसभा सीट के लिए 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें6 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. जहानाबाद और भभुआ में 3-3 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जबकि अररिया लोकसभा सीट पर सभी 7 प्रत्याशी पुरुष हैं. अररिया लोस चुनाव में 2143, जहानाबाद में 357 और कैमूर में 326 मतदान केंद्र बनायेगये हैं. अररिया लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 37 हजार 471, जहानाबाद विस क्षेत्र में 2,58, 789 जबकि भभुआ में 2,86,105 मतदाता हैं.

नये सियासी गठबंधनों की साख की लड़ाई?
उपचुनाव को मिशन-2019 का सेमीफाइनल मानकर एनडीएऔर महागठबंधन की ओर से धुआंधार प्रचार किया गया. चुनाव प्रचार के दौरान महागठबंधन ने घोटाले और आरक्षण के मुद्दे पर सत्तारूढ़ दलों के प्रत्याशियों को कमजोर करने की कोशिश की तो सत्तारूढ़ दलों ने भी लालटेन युग एवं आतंक राज को उछालकर प्रतिद्वंद्वियों की हवा निकालने में कसर बाकी नहीं रखी. लोकसभा की अररिया और विधानसभा की जहानाबाद एवं भभुआ सीटों पर दोनों गठबंधनों के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता एवं मंत्री मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनावी सभा कर चुके हैं.

अररिया लोकसभा सीट : राजद केसांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन से रिक्तहुईसीट पर उनके पुत्र सरफराज आलमऔर एक बार चुनाव जीत चुके भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप सिंहकेबीच मुकाबला है.

भभुआ विधानसभा सीट :
भाजपा के विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन सेरिक्त हुई सीटपर उनकी पत्नी रिंकू रानी पांडेय अौर कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल के बीच मुकाबला है.

जहानाबाद विधानसभा सीट : राजद के टिकट पर जीते मुंद्रिका सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई सीट पर जदयू ने अभिराम शर्मा और राजद के सुदय यादव के बीच मुकाबला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें