25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

सात ड्रम स्पिरिट, रंग, पाउच, कटिंग मशीन, गैस सिलिंडर, प्लास्टिक पैकिंग रॉल बरामद बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपित देवघर : तपोवन से पूर्व बलियचौकी जानेवाली मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के भौराजमुआ भोक्ताडीह मार्ग पर अवैध देशी शराब की फैक्टरी चल रही थी, जहां झारखंड उत्पाद का लोगोयुक्त देशी शराब पाउच तैयार किया […]

सात ड्रम स्पिरिट, रंग, पाउच, कटिंग मशीन, गैस सिलिंडर, प्लास्टिक पैकिंग रॉल बरामद

बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपित
देवघर : तपोवन से पूर्व बलियचौकी जानेवाली मार्ग पर कुंडा थाना क्षेत्र के भौराजमुआ भोक्ताडीह मार्ग पर अवैध देशी शराब की फैक्टरी चल रही थी, जहां झारखंड उत्पाद का लोगोयुक्त देशी शराब पाउच तैयार किया जाता था. इसकी गुप्त सूचना पर नगर इंस्पेक्टर बाल्मीकि कुमार व कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर 210 पेटी अवैध देशी शराब जब्त किया. एक पेटी में 54 पाउच शराब पैक था, जिस पर झारखंड उत्पाद का लोगो लगा है. इसके अलावा वहां से सात ड्रम स्पिरिट, रंग, पाउच, कटिंग मशीन, दो गैस सिलिंडर, प्लास्टिक पैकिंग रॉल व अन्य सामान बरामद किया.
ऊंची बाउंड्री के अंदर बने एस्बेस्टस के चार कमरे में अवैध कारोबार चल रहा था. मौके पर से पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन निवासी अरुणेश उर्फ मुन्ना सिंह, कोल्हरा निवासी गगनदेव पासवान, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी रामाधार साह, विकास कुमार, लालबहादुर महतो, बखरा निवासी चन्दन कुमार, राहुल कुमार, जगदीशपुर निवासी मुकेश कुमार व शिवचन्द्र राम शामिल है. छापेमारी की सूचना पाकर उत्पाद एसआइ कुन्दन कौशल व अन्य जांच के लिए कुंडा थाना पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इस अवैध कारोबार के पीछे बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी किसी बड़े शराब माफिया के हाथ होने की सूचना है. पुलिस उसका नाम-पता की जानकारी एकत्र कर रही है. छापेमारी टीम में एएसआइ अरविंद कुमार-1, एएसआइ जयकुमार सिंह, एएसआइ निजामुद्दीन साह समेत पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें