21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अनुमति के चल रहे पीजी डिपार्टमेंट होंगे बंद

शिक्षक के पद भी अब तक स्वीकृत नहीं विवि प्रबंधन सरकार को लिखेगा पत्र दुमका : सरकारी स्तर से बिना स्वीकृति के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रहे स्नातकोत्तर विभाग अब बंद कर दिये जायेंगे. स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्षों व संकाय अध्यक्षों की शनिवार को कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई […]

शिक्षक के पद भी अब तक स्वीकृत नहीं

विवि प्रबंधन सरकार को लिखेगा पत्र
दुमका : सरकारी स्तर से बिना स्वीकृति के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रहे स्नातकोत्तर विभाग अब बंद कर दिये जायेंगे. स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्षों व संकाय अध्यक्षों की शनिवार को कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इन विषयों में वर्तमान सत्र में नामांकन नहीं लिया जायेगा. सरकार की स्वीकृति के बिना किसी भी डिग्री की वैधता पर सवाल खड़े होते हैं. जिन विषयों में नामांकन नहीं लिया जा रहा है, उन विषयों में न तो कोई स्वीकृत पद है और न ही सरकार की अनुमति है. कुलपति प्रो सिन्हा ने कहा कि हालांकि विश्वविद्यालय अपनी तरफ से सरकार से इन विषयों में पढ़ाई करवाने की अनुमति पाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. इस संबंध में कई पत्र सरकार को भेजे गये हैं. विभागाध्यक्षों एवं संकायाध्यक्षों ने सर्वसम्मति से सरकार को पुन: पत्र भेजने का निर्णय लिया.
बिना प्लेगरिज्म टेस्ट के जमा नहीं होगी थीसिस
सभी विभागाध्यक्षों को पीएचडी से संबंधित कोर्स वर्क जल्द प्रारंभ करने के लिए कहा गया. कहा गया कि आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी की जायेगी. कुलपति ने शोध कार्य में गुणवत्ता को बनाये रखने को लेकर स्पष्ट आदेश दिया कि कोई भी पीएचडी थेसिस बिना प्लेगरिज्म टेस्ट के जमा नहीं किया जाये. शोध प्रबंध जमा करने के पहले सभी शोधकर्ताओं को सॉफ्ट कॉपी जमा करनी होगी. सुपरवाइजर को इस बात का प्रमाणित करना होगा कि उनके द्वारा निर्देशित शोध कार्य प्लेगरिजम रहित है.
एक सप्ताह के अंदर कैंटीन चालू कराने का निर्देश
छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने सीसीडीसी को एक सप्ताह के अंदर दिग्घी कैंपस में कैंटीन चालू करवाने का निर्देश दिया. कहा कि 2017-19 सत्र में स्नातकोत्तर विभागों में सीबीसीएस पाठयक्रम के तहत नामांकन लिया जा रहा है. विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाने की पूरी तैयारी रखें. छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बस सेवा का उपयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित करने का भी निर्देश दिया. सभी विभागाध्यक्षों से सेमेस्टर-2, 3 एवं 4 की कक्षाएं सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रथम मिड सेम परीक्षा अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लेने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें