11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ बालू माफिया वारदात को देते रहे हैं अंजाम

पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया था ट्रैक्टर हमलावरों को आज तक नहीं पकड़ पायी पुलिस नाथनगर : कजरैली थानाक्षेत्र के सौखड़ इलाके में बालू माफियाओं द्वारा वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना कोई नयी नहीं है. इलाके में आज से नहीं, बल्कि शुरू से माफियाओं का मनोबल बढ़ा है. पुलिस बालू के अवैध कारोबारियों […]

पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया था ट्रैक्टर हमलावरों को आज तक नहीं पकड़ पायी पुलिस

नाथनगर : कजरैली थानाक्षेत्र के सौखड़ इलाके में बालू माफियाओं द्वारा वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना कोई नयी नहीं है. इलाके में आज से नहीं, बल्कि शुरू से माफियाओं का मनोबल बढ़ा है. पुलिस बालू के अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने में विफल रही है. यही कारण है कि कारोबारी अब पुलिस और कानून को कुछ नहीं समझते हैं. पुलिस और प्रशासन जैसे ही उनके बीच आते हैं, माफिया इन्हें टारगेट कर हमला कर देते हैं. अक्तूबर 2017 में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गयी कजरैली पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस दौरान पुलिस को बंधक बना राइफल छीनने का प्रयास किया था.
मजबूरन पुलिस मूकदर्शक बनी रही और माफिया अपने जब्त बालू गाड़ी को जबरन पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गये. इस घटना में विशन रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हीरू खान सहित दर्जनों ज्ञात और अज्ञात लोग आरोपित बनाये गये, लेकिन पुलिस एक भी आरोपित को आजतक नहीं पकड़ सकी. आरोपित इलाके में खुलेआम घूमते रहे. अब तो कई आरोपितों ने कोर्ट से बेल भी ले लिया है.
अब तक की घटना
2017 में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भथुआचक में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गये खनन कर्मियों को माफियाओं ने खदेड़ दिया था. खननकर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. उक्त मामले में पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा था.
नवंबर 2017 में बालू माफियाओं ने सजौर दरियापुर के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भतीजे के खेत में बालू खोदना शुरू किया. रोकने पर मंत्री के भतीजे को जान मारने की धमकी दी. उक्त मामले की जब शिकायत मंत्री के भतीजे ने पुलिस से की, तो पुलिस हरकत में आयी और आरोपित भतोड़िया के रामरंजन यादव को पकड़ जेल भेजा.
सितंबर 2017 में बालू कारोबारियों ने सजौर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें तत्कालीन इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद व सैफ जवान घायल हो गये .घटना में कई माफिया आरोपित बनाये गये, मगर उसमें अबतक कई लोग फरार हैं.
नवंबर 2017 में गौराचौकी के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ने गये कजरैली थाने के एएसआइ अवधेश चौधरी को माफियाओं ने कुचलने का प्रयास किया था. एएसआइ किसी तरह खेत में उतर कर अपनी जान बचायी. इस मामले में केस तो दर्ज हुआ, मगर अबतक कोई पकड़ा नहीं गया.
2015 में अंधरी नदी से अवैध बालू खनन को रोकने गये तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी एलबी प्रसाद पर माफियाओं ने हमला कर दिया था. उन्होंने कजरैली थाने में भाग कर अपनी जान बचायी थी. इस दौरान कुछ खनन कर्मियों को चोटें भी आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें