पटना : शिक्षा विभाग में जल्द ही ‘बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग’ की शुरुआत हो रही है. यह एक एप है, जिसकी मदद से राज्य भर के सरकारी विद्यालयों की मॉनेटरिंग की जायेगी. इसी महीने राज्य के शिक्षा मंत्री इस एप को लांच करेंगे. यह एप यूनिसेफ पटना के सहयोग से विकसित किया गया है. एप के माध्यम से स्कूल में प्रतिदिन शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना के संचालन, शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई, कक्षाओं का संचालन समेत विद्यालय की सभी गतिविधियों पर विभाग नजर रखेगा.
Advertisement
सरकारी स्कूलों पर मोबाइल एप से रखी जायेगी नजर
पटना : शिक्षा विभाग में जल्द ही ‘बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग’ की शुरुआत हो रही है. यह एक एप है, जिसकी मदद से राज्य भर के सरकारी विद्यालयों की मॉनेटरिंग की जायेगी. इसी महीने राज्य के शिक्षा मंत्री इस एप को लांच करेंगे. यह एप यूनिसेफ पटना के सहयोग से विकसित किया गया है. एप […]
कैसे होगी मॉनीटरिंग : जिला से लेकर प्रखंड व संकुल स्तर तक के सभी विभागीय पदाधिकारियों के मोबाइल में यह एप होगा. वे संबंधित क्षेत्र के स्कूल में जाकर शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन समेत सभी सूचनाएं एप के माध्यम से अपडेट करेंगे. सारी जानकारी सीधे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगी.
सैलरी भी लिंक करने की योजना : पदाधिकारियों द्वारा एप के उपयोग से यह भी पता चल जायेगा कि वे विद्यालयों का भ्रमण कब-कब करते हैं. बीइपीसी के राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) संजय सिंह ने बताया कि भविष्य में सभी बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी की सैलरी भी इस एप से लिंक की जा सकती है. आगामी 17 मार्च को राज्य से शिक्षा मंत्री यह एप लांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement