13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नशे में एएसआई व जमादार ने किया हंगामा

दरौली (सीवान) : शराबियों पर नकेल कसने की जगह दरौली थाने में पदस्थापित जमादार व छोटा बाबू खुद शराब के नशे में मिले. इनलोगों ने थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवानों से बदसलूकी व गाली-गलौज भी की. अपने पद की हनक दिखाते हुए जवानों से जबरन सादे पेज पर हस्ताक्षर भी कराये. सबसे खास बात इसकी […]

दरौली (सीवान) : शराबियों पर नकेल कसने की जगह दरौली थाने में पदस्थापित जमादार व छोटा बाबू खुद शराब के नशे में मिले. इनलोगों ने थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवानों से बदसलूकी व गाली-गलौज भी की. अपने पद की हनक दिखाते हुए जवानों से जबरन सादे पेज पर हस्ताक्षर भी कराये.
सबसे खास बात इसकी शिकायत मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर से करने के बाद भी दोनों का मेडिकल नहीं कराया गया. खुद शिकायत की जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर ने भी दोनों का मेडिकल चेकअप नहीं कराया. बताया जाता है कि होमगार्ड जवान के रूप में पदस्थापित जवान भृगुनाथ साह, मदन यादव, दया शंकर साह, उमेश कुमार, राम रेखा सिंह, भोला शुक्ला, कृष्णा राम, जगरनाथ शर्मा, अमरजीत सिंह दरौली थाने में विधि व्यवस्था ड्यूटी में बीते 24 अगस्त 2017 से हैं. गुरुवार को गश्ती के बाद सभी जवान खाना बनाने के लिए समान लाने बाजार चले गये.
लौट कर थाने आये तो नशे में धुत जमादार प्रमोद कुमार तिवारी, छोटा बाबू रमेश कुमार सिंह ने जवानों को देखते ही मां बहन की भद्दी गालियां देने लगे. फिर दोनों एक सादे कागज लेकर आये और उस पर सभी लोगों से जबरन हस्ताक्षर कराया.
पहले गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे मैरवा पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार को दी.
जानकारी के बाद पुलिस निरीक्षक रात्रि में ही बारी-बारी से सभी जवानों से घटना की जानकारी ली और जमादार प्रमोद कुमार तिवारी और छोटा बाबू रमेश कुमार सिंह का बगैर मेडिकल जांच कराये ही वापस लौट गये. इसको लेकर दरौली थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवानों ने समादेष्टा, एसपी, डीएम, थाना प्रभारी से भी इसकी लिखित शिकायत करते हुये कार्रवायी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें